0

गौवंश का अवैध परिवहन करते गाड़ी पकड़ाई: पुलिस ने पीछा किया तो गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर; क्रेटों के नीचे भर रखा था गौवंश – Guna News

पिकअप में प्लास्टिक की क्रेटों के नीचे बछड़े भरे हुए थे।

शहर की कैंट पुलिस ने गौवंश के अवैध परिवहन की सूचना पर कार्रवाई की है। पुलिस ने पिकअप में में क्रूरता पूर्वक ले जाये जा रहे गौवंश को आजाद कराया। पिकअप में क्रेटों की आड़ में गौवंश भरा हुआ था। वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया।

.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार रात कैंट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ तरफ से एक पिकअप वाहन में पीछे की बॉडी में प्‍लास्टिक की क्रेटों के नीचे अवैध रूप से गाय के बछड़े भरकर फतेहगढ़ रोड़ से गुना एबी रोड़ की ओर ले जाए जा रहे है। इस सूचना के मिलने पर कैंट थाने से पुलिस की एक टीम फतेहगढ़ रोड़ पर महूगढ़ा रेल्‍वे फाटक पर पहुंची। वहां वाहन के आने का इंतजार किया।

कुछ ही समय बाद मुखबिर द्वारा बताई पिकअप के आते हुए दिखाई देने पर पुलिस फोर्स द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो उसका चालक वाहन को एकदम से साइड से लेकर भगाते हुए गुना तरफ ले गया। पुलिस द्वारा वाहन का पीछा किया गया, तो फतेहगढ़ तिराहे के पास वाहन चालू हालत में खड़ा मिला। उसका ड्राइवर अंधेरे का फायदा लेकर वहां से भाग निकला।

पुलिस ने वाहन को चैक किया तो पीछे बॉडी में डबल पार्टीशन था। ऊपर प्‍लास्टिक की क्रेटें रखी हुई थीं क्रेटों के नीचे क्रूरता पूर्वक और ठूंस-ठूंसकर 10 नग गाय के बछड़े भरे हुए मिले। पुलिस ने बछड़ों को आजाद कराकर कैंट गौशाला भिजवाया। अवैध पशु परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 42 जेडडी 1243 को जप्त कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

कैंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव, ASI संतोष तिवारी, उत्तम सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक प्रदीप धाकड़, बालस्‍वरूप मीना, आरक्षक राजीव रघुवंशी, संजय जाट की भूमिका रही।

#गवश #क #अवध #परवहन #करत #गड #पकडई #पलस #न #पछ #कय #त #गड #छड #भग #डरइवर #करट #क #नच #भर #रख #थ #गवश #Guna #News
#गवश #क #अवध #परवहन #करत #गड #पकडई #पलस #न #पछ #कय #त #गड #छड #भग #डरइवर #करट #क #नच #भर #रख #थ #गवश #Guna #News

Source link