मेले में वाहनों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई। रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के साथ वाहन खरीदने का 21 दिन से लोग इंतजार कर रहे थे। आरटीओर्यालय द्वारा बुधवार को 39 ऑटोमोबाइल डीलर्स को ट्रेड लाइसेंस जारी किए गए। साथ ही शाम 6 बजे से पहले वाहन पोर्टल पर छू
.
शाम 6 बजे से लेकर रात 8 बजे के दौरान यानी दो घंटे में 53 कार व 7 दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई। साथ ही इनका सत्यापन मेला स्थित आरटीओ कार्यालय में हुआ। अब ऐसे वाहन मालिकों को रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा।
3 माह से था इंतजार, 1.9 लाख रु. की छूट मिली तो खिल गए चेहरे
मेले में वाहन लेने पहुंचे रामनिवास का कहना था कि उन्होंने 3 माह पहले ही वाहन बुक किया था। लगभग 19 लाख रुपए कीमत की कार खरीदी। इस 1.9 लाख रुपए की छूट मिली। यह छूट मिलने पर उनका परिवार काफी खुश था। उन्होंने मेले में पहली कार खरीदी। साथ ही देर शाम आरटीओ कार्यालय में सत्यापन हो गया। वहीं मेले में लगभग 9 लाख रुपए कीमत की कार लेने वाले अजय का कहना था कि रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने के कारण उसे 36 हजार रुपए का फायदा हुआ है।
2 माह पहले कराई बुकिंग, पहले दिन ही ली डिलीवरी
मेले से पहले ही दिन नई कार की डिलीवरी लेने वाले गोलपहाड़िया, अयोध्या नगरी निवासी आकाश राठौर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि नवंबर में कार की बुकिंग कराई थी। कार का पूरा पेमेंट पहले ही कर चुके हैं, केवल आरटीओ छूट के लिए रुके हुए थे। ऐसे में बुधवार को कार लेने पहुंच गए। उत्साह ऐसा था कि उन्होंने पिता, चाचा व दादा को भी ग्राम सिमरिया, घाटीगांव से बुला लिया था।
वाहनों पर छूट मिलते ही ऑटो मोबाइल शोरूम पर उमड़ी भीड़
ग्वालियर मेले में 50 फीसदी आरटीओ छूट के साथ वाहनों की डिलीवरी शुरू हो गई है। चूंकि मंगलवार शाम को ही गजट नोटीफिकेशन जारी किया गया था। ऐसे में बुधवार को छूट के साथ वाहन खरीदने के लिए बुधवार को लोगों में होड़ सी दिखाई दी।
शहर के सभी ऑटोमोबाइल शोरूमों पर कारों की फुल बिलिंग, आरटीओ और इंश्योरेंस का पैसा जमा करने के लिए लोग जल्द में दिखाई दिए। ताकि वे पहले ही दिन अपनी नई कार मेले से डिलीवरी लेकर अपने घर जा सकें। वहीं मेले के अलावा शहर में स्थित ऑटोमोबाइल के शोरूम पर भी मेला छूट के बैनर टंग गए हैं।
#गवलयर #वयपर #मल #शम #बज #शर #हआ #परटल #घट #म #कर #और #सत #द #पहय #बक #Gwalior #News
#गवलयर #वयपर #मल #शम #बज #शर #हआ #परटल #घट #म #कर #और #सत #द #पहय #बक #Gwalior #News
Source link