शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पनवाड़ी के समीप रेलवे मार्ग पर सोमवार रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
.
युवक रात को घर से टहलने के लिए निकला था और हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सुनेरा पुलिस पहुंची और शव को सोमवार रात को पीएम के लिए जिला अस्पताल में लेकर आई। जहां मंगलवार सुबह पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
मामला जांच में लिया
सुनेरा थाने पर पदस्थ एसआई बनेसिंह नागर ने बताया कोंटा निवासी मुकेश पिता देवबक्श मेवाड़ा उम्र 35 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए लाया गया। मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
#घर #स #टहलन #नकल #यवक #टरन #स #कट #शव #क #पएम #क #लए #जल #असपतल #भज #सनर #पलस #कर #रह #जच #shajapur #News
#घर #स #टहलन #नकल #यवक #टरन #स #कट #शव #क #पएम #क #लए #जल #असपतल #भज #सनर #पलस #कर #रह #जच #shajapur #News
Source link