जबलपुर के रांझी इंजीनियरिंग हॉस्टल के पास बुधवार को एक चलते हुए स्कूटर में अचानक आग लग गई, आग की लपटे देख राहगीरों ने वाहन चालक को बताया की गाड़ी में आग लगी है।
.
इसके बाद चालक तत्काल गाड़ी से उतरकर किनारे खड़ा हो गया। जब तक आग को बुझाया जाता तब तक वाहन बुरी तरह जल चुका था।
ड्यूटी पर जा रहा था वाहन चालक
स्कूटर चालक गोपाल कुमार ने बताया कि वह आईजी बंगले में तैनात है और ड्यूटी के लिए जा रहा था। इस दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के पास गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी जलकर ख़ाक हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रांझी थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को खबर की और मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चला हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Ffire-in-moving-scooter-134027289.html
#चलत #सकटर #म #लग #आग #लपट #दख #चललए #लग #बलबल #बच #यवक #गड़ #हई #जलकर #ख़क #Jabalpur #News