0

चाइना डोर से व्यक्ति का कटा गला: 6 टांके आए, जिला अस्पताल में उपचार जारी, प्रतिबंध के बावजूद हो रही बिक्री – Dewas News

प्रतिबंध के बावजूद देवास शहर में चाइना की पतंग डोर बिक्री हो रही है। जिसके कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ताजा मामला शुक्रवार शाम 6 बजे का है जब एक युवक अपने बच्चों के साथ शहर के दूसरे क्षेत्र में जा रहा था तभी चाईना डोर से उसका गला कट गया। हादसे

.

दरअसल पठान कुआ क्षेत्र में चाइना डोर के कारण शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति का गला कट गया। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार पठान कुआं में रहने वाले शेख फिरोज उम्र 27 बाइक से अपने बच्चों के साथ नुसरत नगर जा रहे थे इसी दौरान चाइना डोर उनके सामने आ गई और गला कट गया। इसके बाद उन्हें परिचित उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं उन्होंने बताया कि बाइक पर बच्चे भी बैठे हुए थे गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई।

जिला अस्पताल के चिकित्सक सतीश उइके ने बताया कि धागे से चोट आने पर एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था जिसे गले पर 6 टांके आए हैं। खतरे के बाहर है और इमरजेंसी वार्ड में फिलहाल भर्ती है।

#चइन #डर #स #वयकत #क #कट #गल #टक #आए #जल #असपतल #म #उपचर #जर #परतबध #क #बवजद #ह #रह #बकर #Dewas #News
#चइन #डर #स #वयकत #क #कट #गल #टक #आए #जल #असपतल #म #उपचर #जर #परतबध #क #बवजद #ह #रह #बकर #Dewas #News

Source link