सतना जिले के चित्रकूट में सोमवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय में आग भड़क गई। आग विद्यालय के स्टाफ क्वार्टर की बिल्डिंग में लगी थी। जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
.
जानकारी के मुताबिक चित्रकूट स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कैंपस में बनी स्टाफ क्वार्टर की बिल्डिंग में सोमवार को आग भड़क गई। खिड़की से धुआं उठता देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नगर परिषद और चित्रकूट थाना पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई। नगर परिषद की टीम दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
वाशिंग मशीन से लगी आग
आग स्टाफ क्वार्टर की बिल्डिंग में रहने वाले लाइब्रेरियन की वाशिंग मशीन से लगी। लाइब्रेरियन ने अपनी वाशिंग मशीन के ऊपर पानी गर्म करने वाला रॉड रख दिया था। उस वक्त बिजली नहीं थी, लेकिन रॉड प्लग से कनेक्ट था। लाइब्रेरियन रॉड को वैसे ही छोड़ कर कहीं चला गया। इसी बीच लाइट आ गई और स्विच चालू होने के कारण रॉड गर्म होने लगा। उससे वाशिंग मशीन पिघलने लगी और प्लास्टिक ने आग पकड़ ली। गनीमत थी कि उस वक्त वहां कोई और नहीं था, लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई। नगर परिषद की टीम ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया। टीआई चित्रकूट डीआर शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Ffire-broke-out-in-eklavya-residential-school-campus-in-chitrakoot-134132188.html
#चतरकट #क #एकलवय #आवसय #वदयलय #कपस #म #भड़क #आग #सटफ #बलडग #स #धआ #उठत #दख #मच #अफरतफर #फयर #बरगड #न #आग #पर #कब #पय #Satna #News