0

चीन- अफगानिस्तान से आयात हो रही लहसुन, किसान भाइयों को नहीं मिल रही कीमत : पटवारी | Patrika News

इंदौर। लहसुन की कीमत नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने चोइथराम मंडी पर आंदोलन शुरू कर दिया। खबर लगने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौके पर पहुंच गए। कहना था कि भाजपा सरकार में लहसुन चायना व अफगानिस्तान से आयात हो रही है। यहीं वजह से है कि किसान को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। धांधली का खुलासा करते हुए बताया कि एक ही किसान का एक ही माल लेकिन दो दिन में आधी मिली।

चोइथराम सब्जी मंडी में लहसुन की जमकर आवक हो रही है लेकिन किसान नाराज है। उसे फसल की सही कीमत नहीं मिल रही जिसके चलते बुधवार को बड़ी संख्या में किसानों ने गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ किसानों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव को अपनी पीड़ा बताई तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मंडी के दोनों गेट को बंद करा दिया। आंदोलन की जानकारी लगते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंच गए।

पटवारी के बुलावे पर मंडी के सचिव राजेंद्र परमार व एसडीएम विनोद राठौर भी मौके पर पहुंचे। दोपहर एक बजे तक प्रदर्शन चला जिसमें पटवारी का कहना था कि सरकार चायना व अफगानिस्तान से लहसुन बुला रही है जिसकी वजह से किसानों को कीमत नहीं मिल रही है। साथ में आरोप भी लगाया कि व्यापारियों से मिली भगत के चलते किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। बोले कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को अन्नदाता का बेटा बोलते है लेकिन उन्हें चिंता नहीं है।

पटवारी ने दिखाई रसीदप्रदर्शन के बाद में पटवारी किसानों को लेकर नीलामी की प्रक्रिया देखने पैदल पहुंचे। परमार को कहां गया कि अन्नदाता के साथ ठगी मत करो। इनकार करने पर पटवारी ने रसीद रख दी। कहना था कि एक ही किसान, एक ही प्रकार की फसल और दो दिन पहले उसकी कीमत 25 हजार और आज 12 हजार रुपए के भाव में 1,2….3 बोलकर बेची गई। ये बहुत गलत है। इस पर मंडी प्रशासन ने व्यवस्था सुधारने की बात कहीं।गाडी़ में रखा काम आया स्पीकर

आंदोलन में पहुंचे पटवारी ने किसानों से बात करने के लिए माइक मांगा तो सब बगले झांक रहे थे। बिजलपुर में रहने वाले कुछ समर्थक इधर उधर दौड़ लगाने लगे। इस बीच जिला अध्यक्ष यादव ने गाड़ी से हेंड माइक बुलवा लिया।

विधायक से की बातपटवारी ने मौके से कांग्रेस विधायक महेश परमार को फोन लगाया। स्पीकर पर बात करते हुए कहना था कि मैं किसानों की लड़ाई सड़क पर लड़ रहा हूं और आप विधानसभा में लड़े। विदेश लहसुन के आयात होने पर किसान बर्बाद हो रहे है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को बोलकर सदन उठाओं। पटवारी यहां तक बोले कि किसानों की आवाज उठाने के कारण अफसरों ने उन्हें हरवाया।

Source link
#चन #अफगनसतन #स #आयत #ह #रह #लहसन #कसन #भइय #क #नह #मल #रह #कमत #पटवर #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/garlic-is-being-imported-from-china-and-afghanistan-farmers-are-not-getting-the-right-price-patwari-19244185