वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। लेकिन, इस बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी विदेश नीति खासकर चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते कैसे होंगे। इस बीच अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज ने इस लेकर स्थिति काफी हद तक साफ कर दी है।
माइक वाल्ट्ज ने दिए संकेत
माइक वाल्ट्ज निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की चीन एवं हिंद-प्रशांत संबंधी नीति के कई पहलुओं को जारी रखने के संकेत दिए हैं। यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (यूएसआईपी) में एक सत्र के दौरान भाग लेते हुए माइक वाल्ट्ज ने यह बात कही। माइक वाल्ट्ज 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कार्यभार संभालेंगे।
‘टकराव से बच सकते हैं’
वाल्ट्ज ने निवर्तमान एनएसए जेक सुलिवन के साथ परिचर्चा में कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का विश्वास है कि हम चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ टकराव से बच सकते हैं क्योंकि उन्हें हमारे बाजारों की आवश्यकता है। हम इस प्रभाव का उपयोग जब तक कर सकते हैं तब तक उसी तरीके से करने जा रहे हैं जो हमारे पास है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के अनुरूप है।’’
‘चुनौतियों का सामना कर रहा है चीन’
वाल्ट्ज ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी चीजें जारी रहेंगी और मैं भविष्य में एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में भारत का उल्लेख करूंगा।’’ सुलिवन ने अपने उत्तराधिकारी की बातों से सहमति जताई। उन्होंने कहा, ‘‘मैं माइक की हर बात से सहमत हूं। मैं कहूंगा कि एक अच्छी चीन रणनीति, एक अच्छी एशिया रणनीति है।’’ सुलिवन ने कहा कि चीन कुछ कठिन चुनौतियों का सामना कर रहा है
भारत को लेकर भी हुई चर्चा
वाल्ट्ज ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं सत्र संचालक स्टीफन जे हेडली से बातचीत में यह भी संकेत दिया कि वह पिछली कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में ‘अमेरिका-इंडिया कॉकस’ के लिए रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सुलिवन ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि वाल्ट्ज भारत में बहुत लोकप्रिय हैं और ‘अमेरिका-इंडिया कांग्रेसनल कॉकस’ भी बहुत लोकप्रिय है। सुलिवन पिछले सप्ताह भारत यात्रा पर आए थे। सुलिवन ने कहा, ‘‘मैं पिछले सप्ताह ही भारत में था। वो आपको ‘इंडिया कॉकस’ के सह-अध्यक्ष के रूप में पसंद करते हैं। वो ‘इंडिया कॉकस’ से प्यार करते हैं, इसलिए वो आपके पदासीन होने से उत्साहित हैं।’’ (भाषा)
यह भी पढ़ें:
ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर पहुंचे यूक्रेन, जेलेंस्की के साथ ‘100 साल की साझेदारी’ पर होगी संधि
इजरायल-हमास संघर्ष विराम समझौते का श्रेय लेने की मची होड़, ट्रंप और बाइडेन ने दिए अपने-अपने तर्क
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fchina-policy-in-donald-trump-administration-america-news-nsa-mike-waltz-gave-indications-2025-01-16-1105815
#चन #क #लकर #कय #रहग #टरप #परशसन #क #नत #अमरक #क #नए #NSA #न #द #दए #सकत #India #Hindi