0

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल: शमी की वापसी संभव; सूर्या-शार्दूल बाहर हो सकते हैं; 19 फरवरी से टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल: शमी की वापसी संभव; सूर्या-शार्दूल बाहर हो सकते हैं; 19 फरवरी से टूर्नामेंट

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार, 18 जनवरी को होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह जानकारी BCCI ने दी है।

टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। सूर्या-शार्दूल बाहर हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 वेन्यू पर होनी है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

वनडे वर्ल्ड कप के 11 खिलाड़ियों का चयन तय भारतीय टीम में 2023 वनडे कप खेलने वाले 11 खिलाड़ियों का चुना जाना तय है। सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन इस टीम से बाहर हो सकते हैं। अश्विन रिटायर हो चुके हैं, वहीं शार्दूल को गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम में नहीं चुना गया। दूसरी ओर, सूर्या और ईशान खराब फॉर्म और व्यवहार के कारण वनडे टीम से अपना पत्ता कटवा चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट तलाशने होंगे।

बताया जा रहा है कि BCCI को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह ग्रुप स्टेज नहीं खेल सकेंगे। मोहम्मद शमी ने इंजरी से उबर गए हैं। उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने 14 महीने से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वहीं कुलदीप यादव ने भी पिछले दिनों सर्जरी कराई थी।

—————————————–

क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद BCCI के 10 सख्त नियम

टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को अब घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। सीरीज के दौरान वे न तो विज्ञापन कर पाएंगे और न ही फैमिली के साथ सफर। खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस सेशन में रहना भी अब जरूरी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #क #लए #भरतय #टम #क #ऐलन #कल #शम #क #वपस #सभव #सरयशरदल #बहर #ह #सकत #ह #फरवर #स #टरनमट