0

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान Vs बांग्लादेश मुकाबले की फैंटेसी-11: पाकिस्तान के बाबर आजम को चुन सकते हैं कैप्टन; मेहदी बन सकते हैं उप कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान Vs बांग्लादेश मुकाबले की फैंटेसी-11: पाकिस्तान के बाबर आजम को चुन सकते हैं कैप्टन; मेहदी बन सकते हैं उप कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। दोनों को पहली जीत की तलाश है।

पढ़िए AUS Vs SA मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान को चुन सकते हैं।

  • मोहम्मद रिजवान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दो मुकाबलों में 49 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल खेले 5 वनडे मैचों में 71.89 की औसत से 220 रन बना चुके हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। भारत के खिलाफ खेले 3 वनडे मैच में 68.91 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं।

बैटर्स बतौर बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो, बाबर आजम और तौहीद हृदोय को टीम में ले सकते हैं।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स में मेहदी हसन मिराज, आगा अली सलमान, रिशाद हुसैन और खुशदिल शाह को सिलेक्ट किया जा सकता है।

बॉलर्स बॉलर्स में तस्कीन अहमद, हारिस रऊफ और नसीम शाह को चुन सकते हैं।

कप्तान किसे चुनें? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को कप्तान और मेहदी हसन मिराज को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#चपयस #टरफ #म #पकसतन #बगलदश #मकबल #क #फटस11 #पकसतन #क #बबर #आजम #क #चन #सकत #ह #कपटन #महद #बन #सकत #ह #उप #कपतन