छतरपुर में सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा। शहर में सुबह 6 बजे से घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 500 मीटर रह गई। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे त
.
सर्द मौसम में 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह के समय आसमान में काले बादल छाए रहे, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12 बजे के बाद मौसम में सुधार की संभावना है। आने वाले दो दिनों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
सुबह-शाम स्टेडियम में टहलने पहुंच रहे लोग
गौरतलब है कि, एक दिन पहले रविवार की सुबह 6 बजे एक घंटे में 14.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। ठंड के प्रकोप का असर खेतों में भी देखा जा रहा है, जहां फसलों के पत्तों पर पानी की बूंदें जमी नजर आई। इस कड़ाके की ठंड के बावजूद शहर के लोग सुबह-शाम स्टेडियम में व्यायाम करने और टहलने के लिए पहुंच रहे हैं।
#छतरपर #म #कडक #क #ठड #नयनतम #तपमन #डगर #कहर #स #वजबलट #हई #मटर #फसल #पर #जम #बरफ #क #परत #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #कडक #क #ठड #नयनतम #तपमन #डगर #कहर #स #वजबलट #हई #मटर #फसल #पर #जम #बरफ #क #परत #Chhatarpur #News
Source link