छिंदवाड़ा में धूप खिलने से तापमान बढ़ेगा
छिंदवाड़ा में पिछले 2 दिनों से मौसम खुलने और धूप खिलने की वजह से दिन के तापमान में उछाल देखा जा रहा है, वहीं रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बीते शनिवार-रविवार की रात में न्यूनतम पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को दिन के तापमान में
.
ग्रामीण कृषि वैज्ञानिक संत कुमार शर्मा के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान ग्रामीण एवं खुले क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम पारे में 2 से 3 डिग्री की कमी
छिंदवाड़ा शहर में भले ही पिछले 2 दिनों से 10 डिग्री तापमान है, लेकिन छिंदवाड़ा के ग्रामीण एवं खुले इलाकों में 7 से 8 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। भले ही जिला मुख्यालय में ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र जैसे तामिया और जुन्नारदेव क्षेत्र में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। इन क्षेत्रों में ठंड के साथ कोहरे का असर भी देखा गया है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण होगा बदलाव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से आगामी 2 दिनों तक तेज हवाओं और बादलों की मौजूदगी रहेगी। वहीं आगामी 2 दिन मौसम साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। 25 जनवरी के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना है।
#छदवड #म #दन #क #तपमन #बढ #रत #म #ठड #अगल #द #दन #तज #हवए #और #बदल #रहन #क #सभवन #गरमण #कषतर #म #जयद #सरद #Chhindwara #News
#छदवड #म #दन #क #तपमन #बढ #रत #म #ठड #अगल #द #दन #तज #हवए #और #बदल #रहन #क #सभवन #गरमण #कषतर #म #जयद #सरद #Chhindwara #News
Source link