0

छिंदवाड़ा में बालाजी कप का फाइनल: सतपुड़ा टाइगर्स ने जीता टॉस; एसीसी ने 11 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 75 रन – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर शनिवार काे बालाजी कप का फाइनल मैच अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब और सतपुड़ा टाइगर्स के बीच खेला जा रहा है। सुबह राष्ट्रगान के बाद मैच का शुभारंभ हुआ।

.

शंटी बेदी के मुख्य आतिथ्य में सतपुड़ा टाइगर्स ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला लिया। एसीसी टीम ने 11 ओवर ने 4 विकेट खोकर 75 रन बना चुकी है। अभी मैदान में एसीसी टीम के सोम ठाकुर-प्रवीण रोकड़े बल्ला थामे हुए है।

अबूजर खान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए है। 20 ओवर के इस फाइनल मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे। इससे पहले टीम के गगनदीप चावला 18 रन पर आउट हुए। सतपुड़ा टाइगर्स के चैतन्य ने दो और राजेंद्र सिंह चौहान ने एक विकेट लिया।

24 टीमों ने हिस्सा लिया, विजेता को मिलेंगे 55 हजार

10 दिसम्बर से स्थानीय क्रिकेट मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में जिले की 24 टीमों ने हिस्सा लिया। बालाजी कप के आयोजन समिति के रोहित राहुल द्विवेदी ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए विगत वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। फाइनल विजेता टीम को ट्राफी सहित ₹55 हजार 555 और उपविजेता टीम को ₹33 हजार 333 रुपए मिलेंगे।

#छदवड #म #बलज #कप #क #फइनल #सतपड #टइगरस #न #जत #टस #एसस #न #ओवर #म #वकट #खकर #बनए #रन #Chhindwara #News
#छदवड #म #बलज #कप #क #फइनल #सतपड #टइगरस #न #जत #टस #एसस #न #ओवर #म #वकट #खकर #बनए #रन #Chhindwara #News

Source link