0

जबलपुर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: खुले में मांस-मछली बेचने वाले 25 ठेले हटाए गए; शहर में चलेगा अभियान – Jabalpur News

जबलपुर नगर निगम ने जोन क्रमांक 15 में स्वच्छता अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की।

जबलपुर नगर निगम ने जोन क्रमांक 15 में स्वच्छता अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सड़क किनारे खुले में मांस, मटन और मछली बेचने वाले 25 दुकानदारों के अस्थाई ठेले हटा दिए हैं।

.

सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज ने बताया कि, इन दुकानदारों की वजह से क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि शहर को स्वच्छ रखें। गंदगी फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ऐसी कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान शहर के सभी क्षेत्रों में जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

#जबलपर #नगर #नगम #क #बड #कररवई #खल #म #मसमछल #बचन #वल #ठल #हटए #गए #शहर #म #चलग #अभयन #Jabalpur #News
#जबलपर #नगर #नगम #क #बड #कररवई #खल #म #मसमछल #बचन #वल #ठल #हटए #गए #शहर #म #चलग #अभयन #Jabalpur #News

Source link