जबलपुर में एक फैक्ट्री में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर लेंटर की तुड़ाई करते समय गिर गया और उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस को सूचना नहीं दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
By Prashant Pandey
Publish Date: Fri, 24 Jan 2025 02:30:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Jan 2025 03:52:25 PM (IST)
HighLights
- जबलपुर में फैक्ट्री में मजदूर के शरीर के दो टुकड़े होने से मचा हड़कंप।
- फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस को सूचना नहीं दी, घटना को छिपाने का प्रयास।
- मजदूर की मौत के बाद कुछ मजदूर वहां से तुरंत काम छोड़कर चले गए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर के गोराबाजार थानाक्षेत्र में सुबह-सुबह एक हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री है। यहां पर कुछ मजदूर फैक्ट्री का पुराना निर्माण तोड़ रहे थे। सुबह करीब 10.30 बजे लेंटर की तुड़ाई करते-करते मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर के साथ ही नीचे गिर गया।
इस दौरान किसी धारदार सामग्री के संपर्क में आकर मजदूर के शरीर के दो टुकड़े हो गए, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मजदूर के शरीर को दो हिस्सों में बंटा देख वहां के अन्य मजदूरों के होश उड़ गए और उनमें से कुछ तत्काल काम छोड़कर वहां से चले गए।
फैक्ट्री की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फैक्ट्री की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। आसपास के कुछ लोगों ने अंदर जाने का प्रयास किया, तो फैक्ट्री वालों उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। फैक्ट्री वालों ने इस घटना छिपाने के प्रयास किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। घटना के वक्त वहां मौजूद मजदूरों व संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है।
सड़क किनारे खड़े श्रमिकों को कार ने मारी टक्क्रर
कटंगी थाना क्षेत्र में तेज गति से आयी कार ने चार श्रमिकों को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में श्रमिकों को गंभीर चोट आयी है। दमोह के अंजनी वार्ड निवासी पप्पू अठया, देवेंद्र साहू, माखन लाल, परवत एवं रज्जाक अली श्रमिक हैं। चारों लोग बुधवार को मटर तोड़ने के लिए शक्ति वेयर हाउस के पास एक खेत में आए थे।
शाम को घर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी जबलपुर की ओर से कार एमपी 20 सीए 2733 तेज गति से आयी। श्रमिकों को टक्कर मारते हुए निकल गई। कार की अनियंत्रित चाल की चपेट में आए चारों श्रमिक घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शादी में नाचने के दौरान हुआ जमकर विवाद, चले चाकू, चार घायल
रांझी थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में नाचने के दौरान कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। मारपीट हुई। एक पक्ष ने चाकू से हमला किया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इस दौरान अचानक हुई मारपीट से विवाह समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि बड़ा पत्थर सरस्वती स्कूल मैदान में प्रशांत चौधरी के विवाह समारोह की पार्टी थी, जिसमें रामबहोर चौधरी, श्यामलाल चौधरी, संजय चौधरी और उसका दोस्त सौरभ कोल शामिल होने गए थे।
साउंड बाक्स बजाया जा रहा था
रात करीब साढ़े 11 बजे साउंड बाक्स बजाया जा रहा था, जिसके संगीत पर विपिन चौधरी, मोहित केवट, संदीप चौधरी और बिट्टू चौधरी नाच रहे थे। नाचने के दौरान संजय और सौरभ का धक्का संदीप को लग गया।
इस पर संदीप दोनों से अभद्रता करने लगा। संजय और सौरभ के विरोध करने पर विपिन, मोहित, संदीप और बिट्टू ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते चाकू निकालकर संजय और सौरभ पर चाकू से हमला कर दिया।
मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया
इसी दौरान रामबहोर और श्यामलाल ने बीच बचाव किया तो उन पर भी आरोपित ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है, सभी को गंभीर चोट आई हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-labourer-dies-in-tragic-accident-at-jabalpur-factory-8377939
#जबलपर #म #छत #स #गरन #स #मजदर #क #दरदनक #मत #शरर #क #ह #गए #द #टकड