0

जबलपुर में मेडिकल कॉलेज में बेटे को प्रवेश देने का झांसा दिया, चिकित्सक से 54 लाख रुपये ठगे

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में भी एक मामला प्रकाश में आया है। निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने का झांसा देने वालों ने एक चिकित्सक दंपती को अपने जाल में फंसाया। बातों में फंसाकर चिकित्सक से आरोपितों के अपने अलग-अलग खाते में तीन बार आनलाइन रुपये ट्रांसफर कराए। रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने चिकित्सक दंपती को धमकाया। उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

By Deepankar Roy

Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 11:31:13 AM (IST)

Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 08:36:18 AM (IST)

18 सितंबर को मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटों एवं शुल्क संरचना का विवरण भेजा:नईदुनिया।

HighLights

  1. गोरखपुर थाना में मामला पंजीबद्ध, तीन किस्त में आनलाइन भेजे रुपये।
  2. देहरादून के निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दिया धोखा।
  3. नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई करने पर आया फोन, धोखाधड़ी का केस दर्ज।

नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने का झांसा देने वालों ने एक चिकित्सक दंपती को अपने जाल में फंसाया। उनसे धोखाधड़ी करते हुए 54 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपितों ने फोन पर संपर्क कर चिकित्सक से उनके बेटे को देहरादून के एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने की बात कही।

naidunia_image

साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध

मामले में रविवार को गोरखपुर थाना में शिकायत पंजीबद्ध की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सानू बंसल वर्मा, विवेक कुमार शुक्ला एवं अन्य साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है।

naidunia_image

नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई करने पर आया फोन

हाथीताल रेलवे क्रासिंग निवासी डा. अर्चना शर्मा के पास गत वर्ष आठ सितंबर को एक फोन आया था। उसने अपना नाम सानू बंसल वर्मा बताया। स्वयं को पैसीफिक एजुकेशन, मुंबई में कार्यरत बताया था। उसने अपना कार्य मेडिकल पीजी में प्रवेश के लिए छात्रों को परामर्श देना बताया।

naidunia_image

ऐसे चिकित्सक दंपती को आरोपित पर हो गया विश्वास

  • चिकित्सक दंपती के पुत्र सिद्धार्थ शर्मा ने नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई कर लिया था।
  • 18 सितंबर को मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटों एवं शुल्क संरचना का विवरण भेजा।
  • कुछ दिन बाद मोबाइल पर ही पीजी की रिक्त सीटों, प्रवेश की संभावना की जानकारी दी।
  • फोन पर वह नीट पीजी में जो प्रक्रिया होती है उसी आधार पर डा. शर्मा से बात करता था।

पंजीयन के 99 हजार लिए, शुल्क 26 लाख बताया

आरोपित की बातों में फंसकर डा. शर्मा ने बजट एवं भाषा की अनुकूलता के आधार पर देहरादून के हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस की मेडिसिन सीट में प्रवेश के संबंध में परामर्श मांगा। आरोपित सानू ने कॉलेज का शुल्क 26 लाख रुपये प्रतिवर्ष बताया।

रिक्त सीट पर प्रवेश दिलाने की बात कही

मापअप राउंड (कॉलेज लेवल काउंसिलिंग) में रिक्त सीट पर प्रवेश दिलाने की बात कही। पंजीयन के लिए पैसेफिक एजुकेशन के नाम पर आठ अक्टूबर, 2023 को 99 हजार रुपये जमा कराए। उसके बाद आरोपित सानू ने आठ अक्टूबर से दिसंबर, 2023 के मध्य अलग-अलग यूपीआइ ट्रांजेक्शन के माध्यम से रुपये जमा किए।

बैंक के खाता में छह लाख रुपये आनलाइन जमा कराए

एक्सिस बैंक के खाता पर 48 लाख रुपये जमा कराया। इस दौरान विवेक कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति के इंडियन ओवरसीज बैंक के खाता में छह लाख रुपये आनलाइन जमा कराए। तिथि निकल गई, प्रवेश नहीं हुआ तब संदेह हुआ।

30 नवंबर, 2023 को एनएमसी की प्रवेश की तिथि समाप्त

रुपये लेने के बाद प्रवेश का पूछने पर आरोपित ने नेशनल मेडिकल काउंसिल से प्रवेश सूची अपडेट होने पर फोन सूचित करने का बोला। काउंसिलिंग के लिए देहरादून आने के लिए बोला। फिर बार-बार तिथि बढ़ने की बात कहता। 30 नवंबर, 2023 को जब एनएमसी की प्रवेश की तिथि समाप्त हो गई।

आरोपित ने काउंसिलिंग की तिथि बढ़ने का झांसा दिया

27 अप्रैल, 2024 को आरोपित को फोन कर रुपये वापस मांगे। इसके बाद आरोपित का फोन बंद हो गया। गाेरखपुर थाना में सानू बंसल एवं उसके साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और अपराधिक षड्यंत्र का मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-in-jabalpur-the-doctor-was-cheated-of-rs-54-lakh-on-the-pretext-of-giving-admission-to-his-son-in-the-medical-college-8359820
#जबलपर #म #मडकल #कलज #म #बट #क #परवश #दन #क #झस #दय #चकतसक #स #लख #रपय #ठग