0

जबलपुर में स्वामित्व योजना की बड़ी सफलता: 2 लाख से ज्यादा ग्रामीणों को मिला भूमि का अधिकार पत्र, 527 ग्राम पंचायतों में पूरा हुआ काम – Jabalpur News

जबलपुर में स्वामित्व योजना के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। जिले के दो लाख से अधिक ग्रामीण अब अपनी आवासीय भूमि के कानूनी मालिक बन गए हैं। मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे ने मझौली विक

.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्तर के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। सांसद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि देश की 70% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार भी गांव ही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में ग्रामीण क्षेत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

जबलपुर जिले की कुल 527 ग्राम पंचायतों में से ग्राम कापा को छोड़कर सभी में भू-अधिकार अभिलेखों का वितरण पूरा कर लिया है। स्मार्ट सिटी कार्यालय के साथ-साथ ग्राम कापा में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए गए। इस योजना के पूरा होने से अब जिले के सभी पात्र ग्रामीणों को उनकी आवासीय भूमि के कानूनी दस्तावेज मिल गए हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fownership-scheme-a-huge-success-in-jabalpur-134316287.html
#जबलपर #म #सवमतव #यजन #क #बड #सफलत #लख #स #जयद #गरमण #क #मल #भम #क #अधकर #पतर #गरम #पचयत #म #पर #हआ #कम #Jabalpur #News