निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि 68 लाख 33 हजार 290 रुपए का संपत्ति कर जमा किया है।
जबलपुर विकास प्राधिकरण ने नगर निगम के खजाने में 68 लाख 33 हजार 290 रुपए का संपत्ति कर जमा किया है। निगमायुक्त प्रीति यादव ने इस बात की जानकारी दी। जेडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक वैद्य ने यह चेक जोन क्रमांक 13 मुख्यालय की राजस्व वसूली टीम को सौ
.
निगमायुक्त यादव ने अन्य संभागीय अधिकारियों और राजस्व अमले को भी सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वसूली अभियान में तेजी लाएं। साथ ही डिमांड के अनुसार करदाताओं से 100 प्रतिशत बकाया कर वसूल करें।
#जबलपर #वकस #परधकरण #न #जम #कय #बकय #कर #नगर #नगम #क #दय #लख #रपए #क #चक #आयकत #न #वसल #तज #करन #क #दए #नरदश #Jabalpur #News
#जबलपर #वकस #परधकरण #न #जम #कय #बकय #कर #नगर #नगम #क #दय #लख #रपए #क #चक #आयकत #न #वसल #तज #करन #क #दए #नरदश #Jabalpur #News
Source link