जयपुर. राजस्थान के खिलाड़ी भारत ही नहीं दुनियाभर में अपने खेल से राजस्थान का नाम रोशन कर रहें हैं. ऐसे ही जयपुर के खिलाड़ी सुभाष चौधरी हैं, जिन्होंने सिंगापुर में चल रहे जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. सुभाष चौधरी ने यह मेडल बॉयज टीम की अंडर-17 वर्ग में जीता है. आपको बता दें कि सुभाष चौधरी जयपुर के रहने वाले हैं और नीरजा मोदी स्कूल 9वीं कक्षा के स्टूडेंट है.
सिंगापुर जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप भारत का दल पहुंचा हुआ है, जिनमें सुभाष ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए यह मेडल जीता है. सुभाष चौधरी के कोच खांगा राम चौधरी के अनुसार स्क्वैश के अच्छे खिलाडी हैं और लगातार मेहनत से यह मेडल प्राप्त हुआ है और आगे भी वह कई स्क्वैश की बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेगें.
सुभाष को पहले राउंड में मिली थी बाय
आपको बता दें सिंगापुर जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में मैच के दौरान सुभाष चौधरी को पहले राउंड में बाय मिली थी. जिसके बाद सुभाष ने अपने गेम पर फोकस किया और फिर सुभाष ने दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया के इथान मिडिल्टन को 11-3,11-6,11-4 से हराया. उसके बाद प्री क्वार्टर में मलेशिया के कविशन गणना ईश्वरन को 11-2,11-3,11-3 से हराया. वहीं सुभाष ने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के सेज यूं लाइम वोंग को 11-7,11-2,12-10 और सेमी फ़ाइनल में मलेशिया के नितीश मणिमारन को 12-10,12-10,7-11,12-10 को हराया. आखिर में फ़ाइनल में मलेशिया के कैलाश रवि कुमार को 8-11,10-12,11-6,12-10,11-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. गोल्ड मेडल अपने नाम कर लेने के बाद सुभाष का कोई खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
असिस्टेंट डायरेक्टर ने प्रदान किया मेडल
सिंगापुर जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में सभी मैच जीतने के बाद मेडल सेरेमनी का आयोजन हुआ. जिसमें स्क्वैश टूर्नामेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर यूके कीट ने सुभाष चौधरी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. गोडल मेडल हासिल करने के बाद सुभाष के घर में जश्न का माहौल है औरपरिवार के सदस्य एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 17:05 IST
Source link
#जयपर #क #इस #खलड़ #न #सगपर #म #लहरय #जत #क #परचम #जनयर #सकवश #चमपयनशप #म #जत #गलड #मडल
[source_link