इंदौर के कपड़ा व्यवसायी पवन जैन को जयपुर से अपहरण कर अपहरणकर्ता शिवपुरी ले आए। फिरौती के लिए पत्नी को फोन किया। शिवपुरी पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर व्यवसायी को छुड़ाया। अपहरण की वजह व्यवसायी और आरोपियों के बीच पुराने रुपयों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 27 Feb 2025 10:05:14 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Feb 2025 10:05:14 PM (IST)
HighLights
- इंदौर के व्यापारी का जयपुर से अपहरण, शिवपुरी में बरामद।
- तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने इंदौर पुलिस को सौंपा।
- अपहरण की वजह पुराने लेनदेन से जुड़ा विवाद निकला।
नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी : इंदौर के कपड़ा व्यवसायी का अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने जयपुर से अपहरण कर लिया था। बुधवार की देर शाम अपहृत व्यवसायी को शिवपुरी से बरामद कर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
कारोबार के सिलसिले में जयपुर गए थे
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि इंदौर पुलिस आरोपितों और व्यवसायी को अपने साथ ले गई है। उल्लेखनीय है कि इंदौर के कपड़ा व्यवसायी पवन जैन 19 फरवरी को कारोबार के सिलसिले में जयपुर गए थे।
फोन कर मांगी फिरौती
जयपुर से 23 फरवरी को उनका अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया और उनकी पत्नी आरती जैन को फोन कर उनकी रिहाई के बदले फिरौती की मांग की।
मंगलवार को आरती जैन ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इस आधार पर इंदौर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी बीच शिवपुरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सतनवाड़ाखुर्द में एक कार में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं।
सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और कार में बैठे लोगों से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस को देख पवन जैन ने हिम्मत करके बताया कि यह लोग उसका अपहरण करके लाए हैं। पुलिस ने पवन जैन को आरोपितों के कब्जे से रिहा करवाया।
गिरफ्तार हुए अपहरणकर्ताओं
पुलिस ने जब अपहरणकर्ताओं से पूछताछ की तो उनकी पहचान गजराज पिता देवकरण अहिरवार (32 साल) निवासी रोसला हाजीर तह पचोर जिला राजगढ़ हाल मुकाम स्कीम नं 134 स्टार चौराहे के पास इंदौर, दीवान पिता रमेश अहिरवार (30 साल) निवासी कासरोल तहसील तलेन जिला राजगढ़, बाबूलाल पिता मांगीलाल अहिरवार (47 साल) निवासी उमरिया जिला राजगढ़ के रूप में की गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर इंदौर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
रुपयों के लेनदेन की कहानी भी आई सामने
पुलिस सूत्रों की मानें तो व्यवसायी पवन जैन और अपहरणकर्ताओं के बीच में रुपये के लेनदेन का विवाद था। आरोपित लंबे समय से व्यवसायी से रुपयों की मांग कर रहे थे, परंतु व्यवसायी उन्हें रुपये नहीं दे रहा था।
ऐसे में उन लोगों ने व्यवसायी से पैसा वसूल करने के लिए उसके अपहरण का षड्यंत्र किया। इसी क्रम में पहले वह अपहरणकर्ता को राजगढ़ ले गए। इसके अपहरणकर्ता पवन जैन को कार में लेकर शिवपुरी तक आ गए और इसी दौरान वह उसकी पत्नी से फिरौती की मांग भी करते रहे।
Source link
#जयपर #स #कडनप #इदर #क #कपड #वयवसय #क #शवपर #स #करय #मकत #तन #आरपत #गरफतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-kidnap-from-jaipur-to-kidnap-indore-textile-businessman-free-from-shivpuri-three-accused-arrested-8381610