जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद की बेटी ने राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024-25 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. राष्ट्रीय फलक पर बिहार में जहानाबाद का नाम रौशन करने पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने मोनिका शर्मा को बधाई दी है. जहानाबाद की मोनिका शर्मा ने अंडर-19 के 76 किलो वर्ग में 176 किलो ग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया है. दरअसल, नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक होगा. इस दौरान प्रहलादपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई. इस प्रतियोगिता में बिहार के जहानाबाद जिले की प्रतिनिधित्व मोनिका शर्मा की, जिसमें अंडर-19 आयु वर्ग के 76 किलो वर्ग में 176 किलो ग्राम भार उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा किया. इस जीत के बाद जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. मोनिका को बधाई देने वालों का तांता लग गया.
इन खिलाड़ियों से भी है पदक की उम्मीद
मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिला से अंडर-19 के भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता में सात खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनसे जिले को पदक की उम्मीदें हैं. इनमें बालक और बालिका दोनों ही शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में कुमकुम कुमारी, जूही चावला, मोनिका शर्मा, आदित्य कुमार, हिमांशु कुमार, रामानंद कुमार और अमन मेहता हैं. जहानाबाद जिला में भारोतोलन खेल विधा का भविष्य उज्जवल है. जहानाबाद में भी भारोत्तोलन भारोत्तोलन विधा के लिए खेलो इंडिया का स्मॉल सेंटर भी संचालित हो रहा है, जहां अंडर-14 आयु वर्ग तक के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
खेल को बढ़ावा देने का काम जारी
भारोत्तोलन विधा के लिए खेलो इंडिया का स्मॉल सेंटर जहानाबाद खेल भवन सह व्यायामशाला गांधी मैदान में है. यहां पर बच्चे भारोत्तोलन खेल की तैयारी करते हैं. जिले में लगातार खेल को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए तमाम कोशिश जिला पदाधिकारी द्वारा हो रही है. पुराने बैडमिंटन कोर्ट को नया बनाने का भी प्लान तैयार हो चुका है. इसके अलावा भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. पंचायतों में भी खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. जहानाबाद के उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा और सभी खेल संघ द्वारा भी शर्मा ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की गई है.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 20:38 IST
Source link
#जहनबद #क #बट #क #दलल #म #धमल #इस #खल #म #बरनज #मडल #पर #जमय #कबज #इनस #भ #ह #उममद
[source_link