0

जात-पात खत्म हो, यही देश की आवश्यकता: बागेश्वरधाम की पदयात्रा पर पशुपालन मंत्री बोले – Damoh News

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा को प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने भी अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि ये सनातन धर्म की यात्रा है, जिसमें लाखों लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा की जात-पात का भेद

.

मंत्री पटेल ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सनातन के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। हम सब सनातनी हैं, इसलिए हम इस यात्रा के पक्षधर हैं। मैंने गुरुवार को यात्रा में जाकर देखा, वहां लाखों की संख्या में लोग हैं। इसे कोई दबा नहीं सकता। 15 किलोमीटर की यात्रा में लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। लाखों का तो मेरा अनुमान है। पता नहीं कितने लोग होंगे वहां। इसके अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई मंत्री, विधायक और नेता भी यात्रा में शामिल होकर इसका समर्थन कर रहे हैं। मंत्री पटेल शुक्रवार को दमोह प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र पथरिया के स्कूल में स्व सहायता समूह के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जहां पदयात्रा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है।

#जतपत #खतम #ह #यह #दश #क #आवशयकत #बगशवरधम #क #पदयतर #पर #पशपलन #मतर #बल #Damoh #News
#जतपत #खतम #ह #यह #दश #क #आवशयकत #बगशवरधम #क #पदयतर #पर #पशपलन #मतर #बल #Damoh #News

Source link