नेपानगर विधानसभा की ग्राम पंचायत जामुनिया में गुरुवार को विधायक मंजू राजेंद्र दादू ने 37.49 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक का तुलादान कर उनका सम्मान किया।
.
विधायक दादू ने कहा कि नए पंचायत भवन से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पंचायत की व्यवस्थाएं सुधरेंगी और योजनाओं का क्रियान्वयन आसान होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विधायक ने खकनार सेक्टर के विभिन्न गांवों में 11.22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवनों का भी भूमिपूजन किया था। ये गांव हैं खकनार खुर्द, पचौरी, दांतपहाड़ी और धाबा।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप जाधव, भागवत महाजन, नीलेश चौकसे, गोकुल पाटिल, हिम्मत निकम, जसपाल पटवा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने विधायक का सम्मान किया।
#जमनय #म #लख #रपए #स #बनग #नय #पचयत #भवन #वधयक #मज #दद #न #कय #भमपजन #गरमण #न #कय #तलदन #Burhanpur #News
#जमनय #म #लख #रपए #स #बनग #नय #पचयत #भवन #वधयक #मज #दद #न #कय #भमपजन #गरमण #न #कय #तलदन #Burhanpur #News
Source link