सबसे ज्यादा दिक्कत बाहर के यात्रियों को, क्योंकि वे गूगल मैप पर महाकाल मंदिर व रामघाट का रास्ता खोज रहे ताे वह उन्हें ढाबारोड से ले जा रहा, इसी में जाम लग रहा, 10 मिनट के काम में लग रहा एक घंटे से ज्यादा
.
शहरवासियों के लिए जाम की समस्या रोज की बात है, बल्कि अब इस परेशानी से वे तनाव में है। अत्यधिक चिड़चिड़ाहट तक होने लगी है। खासकर उन लोगों को जो पुराने शहर में जाम वाले मार्ग पर रहते हैं यहां वहां कारोबार कर रहे हैं। उनकी परेशानी वे ही समझ रहे हैं कि कई बार जाम की वजह से बच्चों को समय पर स्कूल नहीं छोड़ पाते और न ही ला पाते हैं।
जाम में फंसने से कारोबार के लिए प्रतिष्ठान पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे और घर पर भी देरी से पहुंच रहे हैं। जो काम महज 10 मिनट में हो सकता है, उसके जाम में कई बार एक घंटे से ज्यादा समय तक लग रहा है। गाड़ी का ईंधन अधिक बर्बाद हो रहा। जितनी देर जाम में रहते उतना प्रदूषण से घिरे रहने से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा। तमाम परेशानी के बीच लोगों का दर्द यही है कि बस इस जाम से निजात दिला दीजिए।
जानिए… लोगों की जुबानी उनकी तकलीफ, किस तरह वे जाम का दर्द सह रहे
शोर से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
महाकाल क्षेत्र के गुदरी के हालत यह है कि यहां रहने वाले जाम से इतने परेशान हैं कि दिन या रात में नींद पूरी तक नहीं हो पा रही है। रात में भी गाड़ियों को शोरगुल व जाम लगा रहता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अधिकारी यहां रुककर देखें, तब पता चलेगा कितनी परेशानी है। इसका समाधान जल्द होना चाहिए। ओमप्रकाश गुप्ता, सराफा व्यवसायी
गूगल मैप से भटककर आ रहे यात्री
बाहर के यात्री गूगल मैप की वजह से भटककर ढाबारोड सहित अन्य संकरे मार्ग पर आ रहे हैं। महाकाल जाने का मार्ग मैप पर यही बताता है। इस कारण वाहन से आने वाले बाहर के यात्री ढाबारोड पर बड़ी गाड़ियों के साथ जाम में फंस जा रहे हैं। इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। हकीमुद्दीन, व्यवसायी
शहर में वन-वे सिस्टम लागू हो
जाम में फंसना रोज का काम हो गया है। चौबीस खंभा से हरसिद्धि मार्ग को वन-वे कर सकते हैं। वापसी हरसिद्धि पाल से बक्षी बाजार होते हुए गुदरी आया सकता है, जो आसान है। इससे जाम नहीं लगेगा। ऐसे कई मार्ग हैं, जहां वन-वे करने में दिक्कत नहीं है। वन-वे को ही प्राथमिकता देना चाहिए। नीलेश सांघी, रहवासी गुदरी
रोज जाम से हो रहे परेशान
छोटी बहन की स्कूल बस दोपहर में आती है। मुझे रोज ही बस पर उसे लेने जाना पड़ता है। ट्रैफिक जाम के कारण रोज घर लेट पहुंचते हैं। प्रतिदिन सुबह से रात तक बड़ा तेलीवाड़ा से दानीगेट तक के क्षेत्र में कई बार जाम लगता है। दक्ष राठौर, रहवासी ढाबारोड
सुधार के बेहतर प्रयास करेंगे
^नो व्हीकल जोन अथवा वन-वे सिस्टम को लेकर इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसमें व्यापारी, रहवासी, जनप्रतिनिधि समेत सभी संबंधित विभाग से रायशुमारी के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सुधार की दिशा में जो बेहतर प्रयास हो सकते हैं, वह करेंगे। – प्रदीप शर्मा, एसपी
#जम..बड #परशन #सकल #आनजन #म #बचच #क #रज #करन #पड़ #रह #सघरष #Ujjain #News
Source link