0

जाम से छुट्टी मिली , एमपी में 43 करोड़ रुपये की लागत से बना ब्रिज शुरु | NHAI: Bridge constructed at a cost of Rs 43 crore in MP

दोपहर 3.30 बजे सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने ब्रिज का फीता काटा। सांसद लालवानी ने बताया, ब्रिज की भुजा महाराष्ट्र से इंदौर की ओर आने वाले वाहनों के लिए खोली गई है। यह 1.2 किमी लंबा है और इसे 43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

दूसरी लेन पर भी ट्रैफिक शुरू 2 लाख वाहन चालकों को राहत

करीब 41.19 करोड़ से बने अति व्यस्त खजराना चौराहे के ओवर ब्रिज की दूसरी लेन पर भी ट्रैफिक शुरू कर दिया गया। दोनों लेन शुरू होने से चौराहे से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब 2 लाख वाहन चालकों को राहत मिली है। आइडीए अधिकारी अनिल जोशी व खजराना मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने पूजन किया। फरवरी 2023 में ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। एक भुजा पूरी होने पर 14 अक्टूबर 2024 को मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्रैफिक शुरू किया था।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’
दूसरी लेन में धार्मिक स्थल की बाधा थी। 19 सितंबर को धार्मिक स्थल शिट होने के बाद काम तेज कर करीब 3 महीने में इसे पूरा किया गया। बिना कोई तामझाम शनिवार को ट्रैफिक का आवागमन भी शुरू हो गया। दूसरी लेन शुरू होने से खजराना मंदिर में नववर्ष के पहले दिन उमड़ने वाले भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी।

Source link
#जम #स #छटट #मल #एमप #म #करड #रपय #क #लगत #स #बन #बरज #शर #NHAI #Bridge #constructed #cost #crore
https://www.patrika.com/indore-news/nhai-bridge-constructed-at-a-cost-of-rs-43-crore-in-mp-19253522