0

जिला अस्पताल में बेटे की जगह बेटी दे दी: बुरहानपुर में एक घंटे बाद मिला असली बच्चा; सीएमएचओ बोले- नोटिस जारी करेंगे – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिला अस्पताल में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एसएनसीयू में नवजात बच्चों को बदल दिया गया। ग्राम मैथा की एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उन्हें बेटी सौंप दी।

.

महिला के पति ज्ञान सिंह ने तुरंत इस गलती का विरोध किया। जांच में पता चला कि यह बेटी बुरहानपुर निवासी शोएब के परिवार की थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों परिवारों को उनके सही बच्चे मिले।

मामले की जांच की मांग ज्ञान सिंह की सास जमना बाई ने बताया कि पहले सभी ने बेटा होने की बात कही। लेकिन बाद में बेटी दे दी गई। शोएब के साथ आए सैयद वाजिद ने कहा कि जिला अस्पताल में यह पहली बार नहीं हुआ है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की।

नोटिस जारी करने की बात कही सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चों के फुट प्रिंट लिए जाते हैं। फिर भी ऐसी लापरवाही हुई। उन्होंने मामले की जानकारी ली है और संबंधित स्टाफ को नोटिस जारी करने की बात कही है।

#जल #असपतल #म #बट #क #जगह #बट #द #द #बरहनपर #म #एक #घट #बद #मल #असल #बचच #सएमएचओ #बल #नटस #जर #करग #Burhanpur #News
#जल #असपतल #म #बट #क #जगह #बट #द #द #बरहनपर #म #एक #घट #बद #मल #असल #बचच #सएमएचओ #बल #नटस #जर #करग #Burhanpur #News

Source link