0

जीरापुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी इंदौर से गिरफ्तार: 3 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने पकड़ा; बाकी 2 आरोपियों की तलाश जारी – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के जीरापुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी दिनेश दांगी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। हरिओम सोंधिया की हत्या के बाद से आरोपी फरार था और पिछले चार दिनों से इंदौर में छिपा हुआ था।

.

पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों के आधार पर उसकी लोकेशन का पता चला। जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। इस मामले के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।

क्या था मामला

9 दिसंबर की देर शाम हरिओम सोंधिया अपने दोस्त ईश्वर के साथ बाइक पर कलेक्शन कर जीरापुर लौट रहे थे। उनके पास पैसों से भरा बैग था। जैसे ही वे जीरापुर की सिरसोई कॉलोनी के पास पहुंचे, दिनेश दांगी और उसके दो साथियों ने उन्हें रोक लिया और बैग छीनने की कोशिश की।

इस दौरान हरिओम और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई। बात बढ़ने पर दिनेश दांगी ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। ईश्वर किसी तरह जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन आरोपियों ने हरिओम पर हमला जारी रखा। दिनेश ने हरिओम की कमर में चाकू मारा और उसे बेरहमी से घुमा दिया, जिससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं।

गंभीर हालत में हरिओम सड़क पर खून से लथपथ पड़ा रहा। आरोपी बैग और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए थे। करीब आधे घंटे बाद स्थानीय लोगों ने हरिओम को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हरिओम को जीरापुर अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया, लेकिन बाहर निकलते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

#जरपर #हतयकड #क #मखय #आरप #इदर #स #गरफतर #दन #क #तलश #क #बद #पलस #न #पकड #बक #आरपय #क #तलश #जर #rajgarh #News
#जरपर #हतयकड #क #मखय #आरप #इदर #स #गरफतर #दन #क #तलश #क #बद #पलस #न #पकड #बक #आरपय #क #तलश #जर #rajgarh #News

Source link