अज्ञात लोग आए दिन जीएमसी कैंपस में घूमते नजर आते हैं।
गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में 5 दिन पहले मेडिकल स्टूडेंट की गाड़ी में तोड़-फोड़ के मामले में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है।साथ ही जिला प्रशासन से भी शिकायत की है। आरोप है कि घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई
.
इन दोनों घटनाओं की शिकायत जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) द्वारा जीएमसी डीन को भी की है। जूडा के अनुसार महिला डॉक्टर नाइट ड्यूटी के लिए वे जा रहीं थी। इसी दौरान कमला नेहरू के पीछे वाली सड़क से एच ब्लॉक जाते समय उन पर अनजान लोगों द्वारा कमेंट किए गए।
देर रात गाड़ी में तोड़ फोड़
जीएमसी परिसर में ऑडिटोरियम के पास खड़ी मेडिकल स्टूडेंट की गाड़ी में तोड़ फोड़ की गई। देर रात अज्ञात लोगों ने गाड़ी की विंड शील्ड और आगे की विंडो के दोनों शीशे तोड़ दिए। अगले दिन सुबह जब मेडिकल स्टूडेंट मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के अंदर से पत्थर मिले।
पूरे चेहरे को मास्क से कवर कर बाइक से अज्ञात लोग आए दिन जीएमसी कैंपस में घूमते नजर आते हैं। जिनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। जिसमें तीन संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं।
जूडा की माने तो कमला नेहरू के पीछे जहां से डॉक्टर्स जाते आते हैं वहां लंबे समय से अंधेरा है, जिसकी वजह से वहां आने जाने वाले लोग दिखाई नहीं देते।
जूडा ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत।
जूडा एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता ने कहा-
जीएमसी परिसर में महिला डॉक्टर की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ के बाद एक अन्य महिला डॉक्टर जब नाइट ड्यूटी पर जा रही थी तब अनजान लोगों द्वारा कमेंट किए गए। इसकी शिकायत हमने जीएमसी डीन के अलावा पुलिस कमिश्नर को भी की है। इसका एक छोटा सा वीडियो भी आया है, हालांकि वह लोग मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं। पूर्व में हमने परिसर की सुरक्षा और संरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए सुझाव दिए थे।
डॉक्टर की गाड़ी से की गई तोड़फोड़।
जूडा की ये हैं मांगें
- अज्ञात लोगों के प्रवेश पर रोक लगे।
- अवैध एंबुलेंस को परिसर से बाहर हो।
- परिसर में सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए।
- हाई मास्ट लाइट लगाई जाएं।
- चारो तरफ बाउंड्रीवाल बनाकर उन पर कटीले तार लगाए जाएं।
#जड #न #पलस #कमशनर #क #सप #जञपन #कह #GMC #म #खड़ #कर #म #दन #पहल #हई #तड़फड़ #अब #तक #कररवई #नह #हई #Bhopal #News
#जड #न #पलस #कमशनर #क #सप #जञपन #कह #GMC #म #खड़ #कर #म #दन #पहल #हई #तड़फड़ #अब #तक #कररवई #नह #हई #Bhopal #News
Source link