इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने Reuters को बताया कि मलेशिया में ByteDance के 700 से अधिक वर्कर्स को हटाया जा रहा है। हालांकि, बाद में ByteDance ने स्पष्ट किया कि इसमें 500 से कम वर्कर्स पर असर पड़ेगा। इनमें से अधिकतर वर्कर्स इस फर्म के कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े थे। इन्हें उनके टर्मिनेशन की ईमेल से जानकारी दी गई है। Reuters ने प्रश्नों के उत्तर में ByteDance ने छंटनी की पुष्टि की है। इसने बताया कि अपने मॉडरेशन के प्रोसेस में सुधार के लिए सैंकड़ों वर्कर्स को हटाया जा सकता है। ByteDance के पास कई देशों के 200 से अधिक शहरों में 1.10 लाख से अधिक वर्कर्स हैं।
कुछ महीने पहले अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में उम्मीदवार Donald Trump ने कहा था कि शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। हालांकि, इसके साथ ही उनका कहना था कि इस पर बैन लगाने से कुछ बच्चों को झटका लगेगा और इससे Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook को फायदा होगा।
टिकटॉक का अमेरिका में लगभग 17 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले ट्रंप ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की अमेरिका में तीन वर्ष पहले हुए दंगे के दौरान उनकी पोस्ट्स को हटाने को लेकर निंदा की थी। हालांकि, ट्रंप के सोशल मीडिया एकाउंट्स को पिछले वर्ष बहाल किया गया था। देश की सुरक्षा को जोखिम की वजह से केंद्र सरकार ने तीन वर्ष पहले चीन से जुड़े लगभग 60 ऐप्स पर बैन लगाया था। इन ऐप्स में टिकटॉक शामिल था। बैन लगने से पहले टिकटॉक के पास देश में लगभग 20 करोड़ यूजर्स होने का अनुमान था। टिकटॉक पर गलत कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप भी लगते रहे हैं। चीन से जुड़े होने के कारण टिकटॉक को कई देशों में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे बैन कर दिया गया था। यह ऐप कई देशों में काफी लोकप्रिय है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Social Media, Demand, Facebook, Workers, Market, Google, Rules, Government, Security, Donald Trump, Bytedance, Election, Ban, TikTok, Content
संबंधित ख़बरें
Source link
#टकटक #चलन #वल #ByteDance #करग #सकड #वरकरस #क #छटन #क #पड #असर
https://hindi.gadgets360.com/internet/tiktok-cuts-hundreds-of-jobs-due-to-shift-for-ai-content-moderation-bytedance-facebook-google-news-6767958