टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के सतगुवां गांव में रविवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर फेंके गए। घटना में एक महिला सहित चार लोगों को चोटें आई है। चारों को इलाज के लिए जिला अ
.
विवाद में घायल हुए देवेंद्र ने बताया कि
कुछ दिन पहले मेरी बाइक से पड़ोस में रहने वाले भरत यादव की बकरी का एक्सीडेंट हो गया था। घटना के बाद बकरी का इलाज करा दिया था, लेकिन भरत यादव के परिजन 9 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। आज सुबह वह घर आया और पैसों को लेकर विवाद करने लगा। इसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। भरत यादव, अनमोल यादव, पटार यादव और कल्लू यादव ने लाठी डंडों के साथ मारपीट कर दी।
लिधौरा थाना प्रभारी जीएस बाजपेई ने बताया कि घटना में महिला बबली, देवेंद्र, भुमानीदास और वीर सिंह घायल हो गए। महिला को स्वास्थ्य केंद्र लिधौरा में भर्ती कराया गया। जबकि देवेंद्र, भुमानी दास और वीर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज करने के बाद मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
#टकमगढ #म #बकर #क #टककर #मरन #पर #ववद #द #पकष #न #एकदसर #क #ऊपर #फक #पतथर #घटन #म #महल #सहत #चर #लग #गभर #रप #स #घयल #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #बकर #क #टककर #मरन #पर #ववद #द #पकष #न #एकदसर #क #ऊपर #फक #पतथर #घटन #म #महल #सहत #चर #लग #गभर #रप #स #घयल #Tikamgarh #News
Source link