0

टीकमगढ़ में 5 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान: दिन का पारा 2 डिग्री घटकर 24.3 पर पहुंचा, फसलों के लिए यूरिया खाद की डिमांड बढ़ी – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में दिन का पारा 2 डिग्री घटकर 24.3 पर पहुंचा

जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्द हवाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। रविवार को दिन का तापमान 26.3 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जो सोमवार को 2 डिग्री घटकर 24.3 पर पहुंच गया। जबकि रात का तापमान 5 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज सुबह से हल्का कोहरा छ

.

पिछले आठ दिनों से लगातार ठंड का असर जारी है। दिन में धूप निकलने से लोगों को काफी राहत है, लेकिन शाम होते ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार और रविवार को दिन में सर्द हवाओं का दौर कुछ कम हुआ था। जिसके चलते दो दिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन सोमवार को दिन का पारा घटकर 24.3 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि रात का तापमान पिछले 8 दिनों से लगातार 5 और 6 डिग्री के बीच चल रहा है।

रविवार को रात का तापमान 5.2 डिग्री रिकार्ड किया गया था। सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन बाद ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में कोहरा छाने की संभावना है।

जिसके चलते रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। किसान सुरेंद्र यादव ने बताया कि फसलों के हिसाब से मौसम अच्छा चल रहा है। रात में तेज ठंड के साथ ओस गिर रही है। दिन में अच्छी धूप निकलने से फसलों की ग्रोथ बेहतर हो रही है।

जिले में यूरिया खाद की डिमांड बढ़ी

जिले में अब यूरिया खाद की डिमांड बढ़ गई है। किसान जगदीश पाल ने बताया कि फसलों को पानी देते समय यूरिया की जरूरत पड़ती है। इसलिए एक बार फिर वितरण केंद्रों पर यूरिया के लिए किसानों की लंबी-लंबी कतार लगने लगी है।

#टकमगढ #म #डगर #रह #नयनतम #तपमन #दन #क #पर #डगर #घटकर #पर #पहच #फसल #क #लए #यरय #खद #क #डमड #बढ #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #डगर #रह #नयनतम #तपमन #दन #क #पर #डगर #घटकर #पर #पहच #फसल #क #लए #यरय #खद #क #डमड #बढ #Tikamgarh #News

Source link