0

टूट गया धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय विकेटकीपर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे ऋषभ – India TV Hindi

Image Source : GETTY
Rishabh Pant And MS Dhoni

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 356 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय प्लेयर्स ने अच्छा खेल दिखाया और अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। 

ऋषभ पंत ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक

सरफराज खान ने जहां अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है, तो वहीं ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा है। पंत ने 56 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वह अभी भी क्रीज पर मौजूद है। पंत ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने टेस्ट करियर में 2500 रन पूरे कर लिए हैं। पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने ऐसा 62 पारियों में किया है और महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी ने टेस्ट में 2500 रन 69 पारियों में पूरे किए थे। दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने 82 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर: 

  • 62 पारियां- ऋषभ पंत
  • 69 पारियां- एमएस धोनी
  • 82 पारियां- फारुख इंजीनियर

ऋषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में फारुख इंजीनियर की बराबरी कर ली है। इन दोनों ही प्लेयर्स ने भारत के लिए 18-18 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। उन्होंने 39 बार ऐसा किया है। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर्स: 

  • 39 – एमएस धोनी (144 पारी)
  • 18 – फारुख इंजीनियर (87 पारी)
  • 18 – ऋषभ पंत (62 पारी)
  • 14 – सैयद किरमानी (124 पारी)

यह भी पढ़ें: 

ऋषभ पंत ने तोड़ा दिग्गज भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड, बेंगलुरु टेस्ट में बेखौफ बल्लेबाजी से कर दिया ये कारनामा

पिछले 10 सालों में सरफराज ऐसा करने वाले पहले भारतीय, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास

Latest Cricket News



Source link
#टट #गय #धन #क #बड #रकरड #भरतय #वकटकपरस #क #लसट #म #पहल #नबर #पर #पहच #ऋषभ #India #Hindi
[source_link