0

ट्रंप के शपथ लेते ही DOGE से बाहर हुए विवेक रामास्वामी, जानें क्या है आगे का प्लान – India TV Hindi

DOGE से बाहर हुए विवेक रामास्वामी।

Image Source : AP
DOGE से बाहर हुए विवेक रामास्वामी।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है और 47वें राष्ट्रपति के रूप में अपना पद संभाल लिया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही कहा है कि वह अमेरिका में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव लेकर आएंगे। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सरकारी खर्च में कटौती के लिए गैर सरकारी, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) बनाने का ऐलान किया था। इस विभाग के प्रमुख अरबपति कारोबारी एलन मस्क को बनाया गया था और उनका साथ देने के लिए भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी को चुना गया था। हालांकि, अब विवेक रामास्वामी ने खुद खुलासा किया है कि वह DOGE से बाहर हो गए हैं।

क्या मस्क और विवेक में नहीं बन रही?

Politico ने सूत्रों के हवाले से ये भी खबर दी है कि कारोबारी एलन मस्क ने हाल ही में ये बताया था कि वह विवेक रामास्वामी को DOGE से बाहर करना चाहते थे। हालांकि, पोलिटिको को एक सूत्र ने ये भी बताया है कि मस्क और रामास्वामी के बीच अब अच्छे संबंध हैं। दूसरी ओर रविवार को हुई एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE के बारे में बात की थी और ऐसा कोई संकेत नहीं दिया था इसमें बदलाव हो रहा है। ट्रंप ने कहा था- “हमारे पास मस्क, विवेक और कुछ बेहतरीन लोग हैं जो लागत कम करने पर काम कर रहे हैं।

विवेक रामास्वामी ने क्या बताया?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में विवेक रामास्वामी ने कहा- “DOGE के निर्माण में मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मुझे विश्वास है कि एलन मस्क और उनकी टीम सरकार को व्यवस्थित करने में सफल साबित होगी। मैं जल्द ही ओहियो के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में और अधिक जानकारी दूंगा। सबसे जरूरी बात ये है कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के लिए तैयार हैं।”

गवर्नर का चुनाव लडे़ंगे विवेक

Politico की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक रामास्वामी अगले सप्ताह ओहायो राज्य के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की प्रवक्ता एना केली ने भी विवेक रामास्वामी की तारीफ की है और कहा है DOGE के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है। केली ने बताया है कि गवर्नर के लिए चुनाव लड़ने की योजना के कारण विवेक को DOGE से बाहर रहना होगा। (रिपोर्ट: एएनआई)

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही BRICS देशों को दे डाली चेतावनी, जानिए कहा क्या

डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही दुनिया को चौंकाया, WHO से अमेरिका को बाहर करने का आदेश दिया

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fvivek-ramaswamy-exits-doge-headed-by-elon-musk-after-donald-trump-takes-oath-of-usa-president-2025-01-21-1107001
#टरप #क #शपथ #लत #ह #DOGE #स #बहर #हए #ववक #रमसवम #जन #कय #ह #आग #क #पलन #India #Hindi