टोरंटो8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रूडो ने पीएम मोदी पर आरोप लगाने वाली मीडिया रिपोर्ट को गलत बताया। फाइल-फोटो
भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने ही खुफिया अधिकारियों को “अपराधी” बताया है। शुक्रवार को मीडिया से बात हुए ट्रूडो ने कहा कि, बदकिस्मती से हमने देखा है कि टॉप सीक्रेट इन्फॉर्मेशन लीक करने वाले अपराधी लगातार गलत कहानियां पेश करते हैं।
ट्रूडो ने यह बयान उस मीडिया रिपोर्ट को लेकर दिया है जिसमें खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पहले से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था।
उन्होंने कहा, “हमने विदेशी हस्तक्षेप की राष्ट्रीय जांच कराई, जिससे यह बात सामने आई है कि मीडिया को इन्फॉर्मेशन लीक करने वाले अपराधी होने के साथ-साथ भरोसे लायक भी नहीं हैं।”
जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में मीडिया से बात कर रहे थे। जिस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाने वाली मीडिया रिपोर्ट को गलत बताया।
ट्रूडो की सीक्रेट एडवाइजर बोलीं- हमें कोई सबूत नहीं मिले
कनाडा की एक सरकारी वेबसाइट पर पोस्ट बयान में, ट्रूडो की सीक्रेट एडवाइजर नैथली ड्रोइन ने कहा ” हमें ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो यह बताते हों कि पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल कनाडा के भीतर किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़े थे, या उन्हें इसके बारे में पहले से कोई जानकारी थी। इससे इतर बाकी जो कुछ भी कहा जा रहा है वो महज अटकलबाजी और गलत है।
कनाडाई अखबार के दावे को भारत ने बेतुका बताया
कुछ दिन पहले कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल की एक रिपोर्ट में कनाडा के खुफिया अधिकारी के हवाले से दावा किया गया था कि पीएम मोदी, एस जयशंकर और अजीत डोभाल को निज्जर की हत्या का प्लान पहले से पता था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि, इस तरह के ‘बेतुके’ और हास्यास्पद बयानों को उसी तरह खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। इस तरह की गलतबयानी हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाएगी। G20 समिट में मोदी और ट्रूडो की मुलाकात से जागी उम्मीद
कनाडाई अखबार की रिपोर्ट से पहले ब्राजील के G20 समिट के दौरान PM मोदी और कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो की साथ में तस्वीर आई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि इससे दोनों देशों के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने की शुरुआत हो सकती है।
इस मुलाकात के अगले दिन ही ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया था। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ रहा था। हालांकि, जल्द ही इस फैसले को वापस ले लिया गया।
ब्राजील में G20 समिट के दौरान PM मोदी और कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो की साथ में तस्वीर आई थी
गुरुद्वारे से निकलते हुए निज्जर की हत्या हुई थी
18 जून 2023 की शाम को सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था।
इसके बाद दोनों देशों के आपसी रिश्तों में काफी तल्खी आ गई थी। विदेश मंत्री जयशंकर ने आरोप लगाया था कि कनाडा उन लोगों को वीजा देता है, जो भारत में वांटेड हैं। उन्होंने कहा था, ‘पंजाब में संगठित अपराधों से जुड़े लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है।’
Source link
#टरड #न #अपन #खफय #अधकरय #क #अपरध #बतय #कह #इनफरमशन #लक #करन #वल #भरस #लयक #नह #मद #पर #मडय #रपरट #गलत
https://www.bhaskar.com/international/news/canada-fake-report-justin-trudeau-pm-narendra-modi-nijjar-killing-134006518.html