0

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत: स्टॉपेज नहीं था, स्पीड कम हुई तो उतरते समय गिरा – Mandsaur News

मंदसौर में गुरुवार की रात दलौदा स्टेशन पर हैदराबाद अजमेर ट्रेन से गिरकर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक चलती ट्रेन से उतरते समय संतुलन खो बैठा और दुर्घटना में वह गंभीर घायल हो गया था।

.

जानकारी के अनुसार, दलौदा के धनोरा कॉलोनी निवासी निवासी संजय डाबी पिता नंद किशोर डाबी (33) पीथमपुर में कपड़े की फैक्ट्री में एक माह काम करने के बाद गुरुवार को ट्रेन से घर लौट रहा था। रतलाम में ट्रेन बदलने के बाद वह हैदराबाद अजमेर गाड़ी संख्या 12720 से मंदसौर आ रहा था। दलौदा स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने से उसे मंदसौर होकर वापस दलौदा आना था।

दलौदा स्टेशन पर गाड़ी की रफ्तार धीमे हुई, इस दौरान घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में संजय ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में शरीर का संतुलन खो बैठा और ट्रेन की चपेट में आ गया। उसका एक हाथ धड़ से अलग हो गया। गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया यहां से परिजन उसे उदयुपर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई।

शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मृतक के 3 और 10 वर्ष के दो बच्चे हैं। परिवार की जिम्मेदारों संजय के कंधों पर थी।

#टरन #स #गरकर #यवक #क #मत #सटपज #नह #थ #सपड #कम #हई #त #उतरत #समय #गर #Mandsaur #News
#टरन #स #गरकर #यवक #क #मत #सटपज #नह #थ #सपड #कम #हई #त #उतरत #समय #गर #Mandsaur #News

Source link