0

ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को प्राइवेट जेट गिफ्ट किया: वैलेंटाइन डे पर लेटर भेजा; लिखा- अगले जन्म में तुम्हारा दिल बनकर हमेशा धड़कना चाहूंगा

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में सजा काट रहा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है। सुकेश ने जैकलीन को वैलेंटाइन डे विश भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सारी बातें उसने लेटर के जरिए कही।

सुकेश ने क्लेम किया है कि प्राइवेट जेट का नाम जैकलीन के नाम के शुरुआती अक्षरों (JF) पर रखा गया है। साथ ही उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन के बर्थ मंथ से लिया गया है। यह पूरी तरह कस्टमाइज प्राइवेट जेट है।

बता दें, सुकेश कई मौकों पर जैकलीन को लेटर लिख चुका है। वह दावा करता है कि जैकलीन उसके साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों शादी की भी तैयारी में थे। जब जांच एजेंसियों ने सुकेश पर शिकंजा कसा तो जैकलीन भी रडार में आई थीं। उन्होंने सुकेश पर धोखा देने और झूठ बोलने का आरोप लगाया था।

सुकेश ने लिखा- ट्रैवलिंग आसान हो, इसलिए जेट गिफ्ट किया सुकेश ने लेटर में लिखा- बेबी, तुम अपने काम और शूटिंग की वजह से पूरी दुनिया घूमती हो। अब इस जेट के जरिए तुम्हारी ट्रैवलिंग काफी हद तक आसान हो जाएगी। इस वैलेंटाइन डे पर मैं बस एक ही विश मांगता हूं कि अगर फिर से जन्म हुआ, तो मैं तुम्हारा दिल बनना चाहता हूं, ताकि तुम्हारे अंदर धड़कता रहूं। मेरी बोम्मा, मैं इस दुनिया का सबसे लकी इंसान हूं, क्योंकि मेरे पास तुम्हारे जैसा खूबसूरत इंसान है।

सुकेश ने लेटर में यह भी दावा किया है कि वह जैकलीन को जो गिफ्ट दे रहा है, उसका भुगतान वह टैक्स रिटर्न के जरिए कर देगा।

सुकेश के पकड़े जाने के बाद उसकी और जैकलीन की कुछ प्राइवेट फोटोज वायरल हुई थी।

सुकेश के पकड़े जाने के बाद उसकी और जैकलीन की कुछ प्राइवेट फोटोज वायरल हुई थी।

कई मौकों पर जैकलीन को लेटर लिख चुका है सुकेश 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर बीते कई सालों से जेल में बंद है। जांच में सामने आया कि एक समय में जैकलीन, सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इसके चलते एक्ट्रेस भी जांच के दायरे में आ गई थीं।

जांच में सामने आया कि सुकेश ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन से रिश्ता रखा था। उस समय वह उन्हें कई महंगे तोहफे भी देता था। वहीं, जैकलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वे नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है।

जैकलीन को इन लेटर्स से आपत्ति सुकेश चंद्रशेखर ने कई मौकों पर जैकलीन को जेल से लव लेटर लिखा है। जैकलीन के वकील ने इन लेटर्स पर रोक लगाए जाने की भी मांग की थी, क्योंकि इससे उनकी छवि पर बुरा असर पड़ रहा है।

ED की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन से दोस्ती होने के बाद सुकेश ने उनके ऊपर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे। सुकेश ने जैकलीन को ये चीजें गिफ्ट की थीं…

  • महंगी ज्वैलरी- चार पर्शियन बिल्लियां
  • 57 लाख रुपए का एक घोड़ा
  • बहरीन में रह रहे जैकलीन के पेरेंट्स को 1.89 करोड़ की दो गाड़ियां (पोर्श और मसेराटी)
  • जैकलीन के भाई को SUV
  • जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की BMW कार

———————————- इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें..

जेल से ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा जैकलीन को तोहफा:क्रिसमस में वाइनयार्ड खरीदा

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को तोहफा भेजा है। क्रिसमस के मौके पर ठक सुकेश ने जैकलीन के नाम पर एक फ्रैंच वाइनयार्ड खरीदा है। इसके साथ ही उन्होंने एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बाहर आने का इंतजार किया जाए। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#ठग #सकश #न #जकलन #फरनडस #क #परइवट #जट #गफट #कय #वलटइन #ड #पर #लटर #भज #लख #अगल #जनम #म #तमहर #दल #बनकर #हमश #धडकन #चहग
2025-02-14 14:26:15
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fsukesh-chandrashekhar-gifts-jacqueline-fernandez-a-customised-private-jet-on-valentines-day-134474405.html