0

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत: नीमच में परिजनों ने किया चक्का जाम, पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद शुरू हुआ आवागमन – Neemuch News

नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। दरअसल मनासा-रामपुरा मार्ग स्थिति हाड़ी पिपलिया गांव के पास सोमवार देर शाम एक डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार कर कुचल दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

मृतक भरत (40) पिता बगदीराम मेघवाल जावद तहसील के गांव सरवानिया महाराज में रह रहा था। वह कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी बुजुर्ग निवासी था। सोमवार शाम को कड़ी बुजुर्ग से वह सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। तब उसे डंपर ने टक्कर मार दी। मृतक के शव का मंगलवार सुबह मनासा के शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया।

पीएम के बाद शव को लेकर परिजन कुकड़ेश्वर पहुंचे। उन्होंने नीमच झालावाड़ मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम किया।

सूचना पर एसडीओपी विमलेश उईके, थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर आर सी डांगी और नायब तहसीलदार नवीन चलौटिया पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। उन्होंने नियमानुसार आर्थिक सहायता का आश्वासन देखकर चक्का जाम खत्म करवाया।

परिजनों का कहना है कि मौत के लिए जिम्मेदार डंपर जोकि जल जीवन मिशन अंतर्गत काम में लगा हुआ है। उस कंपनी से एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।

तात्कालिक सहायता के रूप में कंपनी की ओर से 50 हजार और प्रशासन की ओर से 15 हजार की आर्थिक सहायता दिए जाने का भरोसा मिलने पर चक्का जाम खत्म हुआ।नीमच एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि

QuoteImage

चक्का जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को समझाइए दी गई है। साथ ही नियमानुसार आर्थिक सहायता का भरोसा दिया गया है। ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म कर दिया है। मामले में डंपर को जब्त कर थाने पर खड़ा किया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fneemuch%2Fnews%2Fdumper-hit-the-bike-young-man-died-134175588.html
#डपर #न #बइक #क #मर #टककर #यवक #क #मत #नमच #म #परजन #न #कय #चकक #जम #पलस #परशसन #क #समझइश #क #बद #शर #हआ #आवगमन #Neemuch #News