0

​​​​​​​डिंडौरी में दिखा तेज रफ्तार कार का कहर, VIDEO: तेज धमाके के साथ हिल गया पूरा मकान, बाउंड्रीवाल तोड़ घर में घुसी कार – Dindori News

डिंडोरी में रविवार की सुबह एके बेकाबू कार बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घर में जा घुसी। कार के घर की बाउंड्री से तेज धमाका हुआ और पूरा मकान हिल गया। हादसे में पिता-पुत्री बाल-बाल बच गए। कार में चालक सहित दो लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस कार ड्राइवर को थ

.

डिंडोरी के वार्ड पांच में अशोक बर्मन का मकान है। वे बेटी को कोचिंग छोड़ने जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी स्कूटी घर से निकाली और सड़क पर खड़ी की बेटी उनके साथ थी। अशोक ने बताया कि जैसे ही उन्होंने स्कूटी पार्क की, सामने से एक तेज रफ्तार कार आते दिखी। उन्होंने सोचा की कार टर्न होकर निकल जाएगी। लेकिन, देखते ही देखते कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारते हुए बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घर में जा घुसी। बेटी और मैंने दूसरी तरफ कूद कर जान बचाई।

अशोक ने बताया कि कार के घर के टकराते ही तेज धमाका सा हुआ और पूरा घर हिल गया। गनीमत है कि घर के जिस हिस्से से कार टकराई है उसे किराएदार से कुछ दिन पहले ही खाली कराया था। घर से कार टकराने की आवाज से भीड़ लग गई। हमने पुलिस को फोन किया ,पुलिस दोनो को थाने लेकर चली गई।

हादसे के बाद कार को घक्का देकर घर से बाहर निकालते स्थानीय लोग।

कार चालक बोला कार का ब्रेक फेल हो गया

कार चला रहे अब्दुल अहद ने बताया कि सुबह-सुबह काम करके वापस जा रहे थे। जैसे ही कार मोड पर पहुंची ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगे। ,मुझे समझ ही नहीं आया और कार सीधे बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए घर की दीवार से टकरा गई। मुझसे गलती हुई है। थाना प्रभारी गिरवर सिंह उईके ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

#डडर #म #दख #तज #रफतर #कर #क #कहर #VIDEO #तज #धमक #क #सथ #हल #गय #पर #मकन #बउडरवल #तड #घर #म #घस #कर #Dindori #News
#डडर #म #दख #तज #रफतर #कर #क #कहर #VIDEO #तज #धमक #क #सथ #हल #गय #पर #मकन #बउडरवल #तड #घर #म #घस #कर #Dindori #News

Source link