जिलाध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलों का हुआ अंत।
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जिला अध्यक्षों की सूची जारी की, बुरहानपुर जिले से डॉ. मनोज माने को दोबारा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. माने का पिछला कार्यकाल मात्र 11 माह का था, जिसके चलते पार्टी ने उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी है।
.
अर्चना चिटनीस के करीबी माने जाते हैं इससे पहले सोमवार को जिला प्रभारी और खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने बुरहानपुर का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर स्पष्ट किया कि पार्टी द्वारा नियुक्त किए जाने वाले नए अध्यक्ष का सभी को समर्थन करना होगा। रात 9:30 बजे जारी की गई सूची में डॉ. माने के नाम की घोषणा की गई। विशेष बात यह है कि डॉ. माने बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस के करीबी माने जाते हैं।
‘पार्टी का हर निर्णय स्वीकार होगा’ संगठन पर्व के दौरान जब डॉ. माने से उनकी भावी भूमिका के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि वे पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और पार्टी का हर निर्णय उन्हें स्वीकार होगा। उनकी पुनर्नियुक्ति के साथ ही जिलाध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलों का भी अंत हो गया है।
#ड #मनज #मन #फर #बनए #गए #जलधयकष #मह #क #करयकल #क #बद #मल #दसर #मक #कह #थ #हर #नरणय #सवकर #हग #Burhanpur #News
#ड #मनज #मन #फर #बनए #गए #जलधयकष #मह #क #करयकल #क #बद #मल #दसर #मक #कह #थ #हर #नरणय #सवकर #हग #Burhanpur #News
Source link