0

तहसीलदार ने बिना सूचना तोड़ दिया मकान: कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत, प्रशासन से आर्थिक मदद मांगी – shajapur (MP) News

शाजापुर कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को एक आवेदक ने शिकायत की कि तहसीलदार ने बिना सूचना दिए जेसीबी से उसका मकान तोड़ दिया। वे परिवार के साथ मजदूरी करने गए थे और घर आए तो पता चला कि उसका घर टूट गया। परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद मांगी है।

.

आवेदक राकेश मालवीय ने बताया कि वह जिले के पोलायकलां तहसील के देवली गांव से आया है। उसका आरोप था कि उनके पड़ोसी की शिकायत पर राजनीतिक दबाव के चलते तहसीलदार ने उनके मकान को बिना सूचना दिए तोड़ दिया। मकान तोड़ दिए जाने से वे बेघर हो गए। परिवार में बच्चे भी हैं, उन्हें ठंड में कहां ले जाएं। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। प्रशासन आर्थिक मदद करे, जिससे वे मकान बना सकें।

#तहसलदर #न #बन #सचन #तड #दय #मकन #कलकटर #क #जनसनवई #म #शकयत #परशसन #स #आरथक #मदद #मग #shajapur #News
#तहसलदर #न #बन #सचन #तड #दय #मकन #कलकटर #क #जनसनवई #म #शकयत #परशसन #स #आरथक #मदद #मग #shajapur #News

Source link