भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक फिजियोथेरेपिस्ट ने आर्थिक संकट से निपटने के लिए एक तांत्रिक की सलाह पर अमल किया और एक अस्पताल से चांदी की लक्ष्मी मूर्ति चुरा ली। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मूर्ति जब्त कर ली।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 10:36:03 AM (IST)
Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 11:00:34 AM (IST)
HighLights
- आर्थिक संकट से निपटने के लिए चुराई लक्ष्मी मूर्ति।
- तांत्रिक की सलाह पर अमल किया फिजियोथेरेपिस्ट ने।
- पुलिस ने आरोपित महिला को पकड़ा, मूर्ति जब्त की।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एक जमाने में करोड़पति रहे परिवार पर आर्थिक संकट आया तो उन्हें किसी तांत्रिक ने लक्ष्मीजी के रूठ जाने का कारण बताया और घर में दोबारा समृद्धि लाने चांदी से निर्मित लक्ष्मीजी के पूजन का उपाय बता दिया।
फैक्ट्री और करोड़ों के मकान बिक जाने से परिवार किराये के घर में पहुंच गया, जिससे घर में आर्थिक संपन्नता के समाधान को पूरा करने परिवार की एक बेटी ने शहर के एक बड़े अस्पताल में बने मंदिर से लक्ष्मीजी की मूर्ति चुरा ली।
अस्पताल प्रबंधन कि शिकायत पर मिसरोद थाना पुलिस ने 42 वर्षीय आरोपित मोनिका चेलानी को पकड़ा और 60 हजार रुपए कीमत की मूर्ति जब्त की। वहीं आरोपित महिला को मुचलके पर छोड़ दिया।
मंडीदीप में फैक्ट्री, पाश कालोनियों में थे करोड़ों के मकान
थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया के अनुसार आरोपित मोनिका चेलानी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता अशोक चेलानी मंडीदीप में फैक्ट्री चलाते थे। उनका गोल्डन सिटी और शहर की अन्य पाश कालोनियों में करोड़ों रुपये कीमत के मकान थे।
परंतु कुछ समय पहले ही उनकी धन-संपदा खत्म होना शुरू हो गई और पिछले चार-पांच साल में उनकी फैक्ट्री और मकान बिक गए। मोनिका ने बताया कि घर की आर्थिक हालत खराब होने के बाद उसने फिजियोथैरेपिस्ट की नौकरी शुरू की थी, करीब एक साल पहले उसने नौकरी भी छोड़ दी।
चांदी की लक्ष्मी का पूजन
इस दौरान किसी ने उसे बताया कि लक्ष्मी जी के रुष्ट होने से घर का ऐश्वर्य खत्म हो रहा है, यदि चांदी की लक्ष्मीजी का पूजन करोगी तो वापस घर में समृद्धि लौट आएगी।
चूंकि मोनिका फिजियोथैरेपी करती थी तो उसे नर्मदापुरम रोड स्थित सागर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल परिसर के मंदिर में चांदी की मूर्ति रखे होने की जानकारी थी। गुरुवार शाम करीब पांच बजे उसने मौका देखकर मंदिर से मूर्ति चुरा ली थी। चोरी करते हुए वह सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bhopal-woman-steals-lakshmi-idol-from-hospital-to-overcome-financial-crisis-8375975
#ततरक #न #कह #थ #चद #क #लकषमज #क #पजन #कर #त #असपतल #स #मरत #चर #लई #फजयथरपसट