0

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला: मौके पर हुई युवक की मौत ; जब्त किया गया ट्रक – Rewa News

रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलकी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। जबकि अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे विद्युत के ट्रांसफॉर्मर में जा घुसा।

.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना पर गोविंदगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया।

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के मुताबिक ट्रक गोविंदगढ़ से रीवा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जहां ट्रक युवक को कुचलते हुए ट्रक सीधे ट्रांसफॉर्मर से जा टकराया। सड़क हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में ट्रक को जब्त कर लिया है। जहां से मामला पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

#तज #रफतर #टरक #न #यवक #क #कचल #मक #पर #हई #यवक #क #मत #जबत #कय #गय #टरक #Rewa #News
#तज #रफतर #टरक #न #यवक #क #कचल #मक #पर #हई #यवक #क #मत #जबत #कय #गय #टरक #Rewa #News

Source link