0

दक्षिण कोरिया: यून सुक योल की गिरफ्तारी के बाद जांचकर्ताओं ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा – India TV Hindi

यून सुक योल

Image Source : AP
यून सुक योल

सियोल: दक्षिण कोरिया के जांचकर्ताओं ने महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के लिए अदालत से वारंट जारी करने का अनुरोध किया है। यून महाभियोग का सामना कर रहे थे और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बुधवार (15 जनवरी) को गिरफ्तार किया था। यून को गिरफ्तार करने के लिए 3 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी उनके घर तक पहुंचे थे। यून ने बीते साल तीन दिसंबर को देश मार्शल लॉ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन विरोध के चलते उन्हें इसे कुछ घंटों बाद वापस लेना पड़ा था। इस घटना के बाद से ही दक्षिण कोरिया में सियासी हलचल तेज हो गई थी।

यह भी जानें

यून बीते तीन दिनों से जांच एजेंसियों की गिरफ्त में हैं क्योंकि उनके वकील उन्हें रिहा करा पाने में विफल रहे हैं। यून को यदि औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो जांचकर्ता उनकी हिरासत अवधि को 20 दिन तक बढ़ा सकते हैं। इस दौरान मामला अभियोग के लिए सरकारी अभियोजकों को सौंप दिया जाएगा। यह यून के लिए हिरासत की अवधि और अधिक होने की शुरुआत हो सकती है जो महीनों या संभवतः उससे भी अधिक समय तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें:

White House ने भी माना भारत का लोहा, कहा-“ग्लोबल हेल्थ समस्याओं से निपटने की साझेदारी अहम”

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की जेल, जानें किस मामले में हुई सजा

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fsouth-korea-law-enforcement-authorities-requested-court-warrant-to-formally-arrest-yoon-suk-yeol-2025-01-17-1106093
#दकषण #करय #यन #सक #यल #क #गरफतर #क #बद #जचकरतओ #न #खटखटय #करट #क #दरवज #India #Hindi