0

दतिया पुलिस ने 35 लाख के लूट का किया खुलासा: आरोपी ने ट्रक लोन चुकाने के लिए रची थी साजिश, सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग – datia News

कोतवाली थाने में बीते दिनों दर्ज हुआ लूट का मामला फर्जी निकला। आरोपी ने ट्रक के लोन को चुकता करने के लिए पुलिस को झूठी सूचना देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की और मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी और

.

ये है मामला- एसपी ने बताया कि उनाव रोड निवासी 58 वर्षीय आरोपी राजेंद्र पिता सुंदर यादव, एस.एस इंटरप्राइजेज के मालिक हरिओम शर्मा का पार्टनर है। 19 नवंबर 2024 को कंपनी का 2 हजार 740 किलोग्राम स्क्रैप तांबा और अरविंद अग्रवाल का 46 बोरी नारियल बुरादा ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 3843 में लोड कर ड्रायवर चांद शाह ने गिरराज ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ा कर दिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेंद्र ने बताया कि उसको पता था कि, ट्रक में माल लोड हो गया है और वो गिरराज ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ा है। इस के बाद उसने आरोपी साथी ड्राइवर धर्मेंद्र सेन पिता भगवानदास सेन (31) निवासी रिछरा फाटक के साथ मिलकर ट्रक को ले जाकर ग्वालियर-झांसी मार्ग पर टेकनपुर के पास स्थित रंजीत ढाबा पर खाली जगह देख माल को छुपा दिया था।

100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए इसके बाद सुबह थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और आसपास के करीब 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की, तो संदेह ट्रक मालिक राजेंद्र यादव पर हुआ। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को हिरासत में लिया और शक्ति से पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और लूटा हुआ माल बरामद कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सेन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

35 लाख का है मालए सपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने ट्रक लोन से छुटकारा पाने के लिए लूट की वारदात रची थी। लुटे हुए माल की कुल कीमत 35 लाख रुपए है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

ये माल हुआ जब्त एक अयासर ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 3843, पीतल और तांबे का स्क्रैप जिसका वजन 2 हजार 740 किलोग्राम है। साथ ही 46 बोरी नारियल का बुरादा।

#दतय #पलस #न #लख #क #लट #क #कय #खलस #आरप #न #टरक #लन #चकन #क #लए #रच #थ #सजश #ससटव #फटज #स #मल #सरग #datia #News
#दतय #पलस #न #लख #क #लट #क #कय #खलस #आरप #न #टरक #लन #चकन #क #लए #रच #थ #सजश #ससटव #फटज #स #मल #सरग #datia #News

Source link