दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र से 6 फरवरी को लापता हुए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उनके चाचा ने मुर्गा पार्टी के बहाने जंगल में ले जाकर हत्या कर दी और शव को जला दिया।
.
कनोरा रामनगर निवासी जागेश्वर अठया 6 फरवरी की शाम 4 बजे घर से निकला था। शाम 7:19 बजे उसने अपने घर फोन करके बताया था कि वह अपने चाचा भगत बसयान के साथ सादपुर के जंगल में मुर्गा पार्टी के लिए जा रहा है। उसने कहा था कि देर हो जाने पर अगली सुबह लौटेगा, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिवार ने 9 फरवरी को मगरोन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि जंगल में एक जगह आग लगाई गई है। मौके पर जाकर देखा तो राख में कुछ हड्डियां और एक जला हुआ मोबाइल मिला। सूचना पर एसडीओपी प्रशांत सुमन, राजपुरा थाना प्रभारी शत्रुघ्न दुबे, नायब तहसीलदार योगेंद्र चौधरी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राख में मिली हड्डियों और जले मोबाइल को जब्त कर लिया है।
एसडीओपी सुमन ने बताया कि हड्डियों को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि ये हड्डियां मानव की हैं या किसी जानवर की। परिवार के लोगों ने अपने ही एक सदस्य पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
#दमह #म #लपत #यवक #क #हतय #क #आशक #जगल #म #मल #जल #हई #हडडय #और #मबइल #परजन #बल #चच #न #मरग #परट #क #बहन #ल #जकर #मर #Damoh #News
#दमह #म #लपत #यवक #क #हतय #क #आशक #जगल #म #मल #जल #हई #हडडय #और #मबइल #परजन #बल #चच #न #मरग #परट #क #बहन #ल #जकर #मर #Damoh #News
Source link