सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बुधवार को त्योहारी खरीददारी करने शहर के बाजार में पहुंचे। उन्होंने फुटपाथ पर बैठने वाले दुकानदारों से दीपक, देवी की मूर्ति, मोरपंख, बतासे और दूसरी पूजन सामग्री खरीदी। उन्होंन
.
मंत्री और विधायक बुधवार को अचानक कारगिल चौक पहुंच गए। यहां दिवाली की खरीदारी के फुटकर विक्रेताओं ने दर्जनों दुकानें लगाई हैं। दोनों नेता इन दुकानदारों के पास पहुंचे और देर तक खरीददारी करते रहे। मंत्री उइके और विधायक हेमंत खंडेलवाल के साथ नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर समेत कई भाजपा नेता भी साथ में मौजूद रहे।
हमारी मिट्टी, हमारे व्यक्ति के हाथ से बना दीप जलाएं
इस मौके पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि हमारे घर का दिया हमारी मिट्टी, हमारे व्यक्ति के हाथ से बना ही जलाए। इससे स्थानीय कलाकारों को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री की भी मंशा यही है कि स्थानीय कलाकारों और उनकी कला को आगे बढ़ाए। लोग मिट्टी से बने, प्राकृतिक उत्पादों को खरीदेंगे तो स्थानीय और स्वदेशी चीजों को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके ने इस मौके पर कहा कि सरकार विदेशी वस्तुओं के आयात को कम और भारतीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।
खरीदे स्थानीय उत्पाद
बाजार पहुंचे नेताओं ने कई छोटे छोटे दुकानदारों की दुकानों पर पहुंचकर उनके हाथों से बनी देवी की मूर्तियां, दीपक, मोर पंख, झाड़ू, बताशा और अन्य पूजन सामग्री खरीदी। उन्होंने दुकानदारों से मार्केट में धंधे के हालात जानने की भी कोशिश की। एक जगह विधायक एक महिला दुकानदार को सांसद को जन्मदिन पर आशीर्वाद देने के लिए कहते भी दिखे।
केंद्रीय मंत्री व विधायक ने बाजार से की खदीदारी।
ये नेता रहे मौजूद
इस दौरान बैतूल नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य सहित पार्षदों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी स्थानीय कलाकारों से दीपक, मूर्तियां सहित अन्य पूजन सामग्री खरीदी नेताओं ने अपील की। उन्होंने कहा “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र से दीपावली की खुशियों को दोगुना करने के लिए दीपोत्सव पर स्थानीय कलाकारों द्वारा हमारी मिट्टी से बनाए गए दीप जलाकर अपने घरों को रोशन करने के साथ ही स्थानीय कलाकारों के जीवन को भी रोशन करें।
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दीये बेच रही महिला से लिया आशीर्वाद
#दपवल #क #खरद #करन #पहच #कदरय #मतर #व #वधयक #वधयक #बलघर #क #दय #हमर #मटट #हमर #वयकत #क #हथ #स #बन #ह #जलए #Betul #News
#दपवल #क #खरद #करन #पहच #कदरय #मतर #व #वधयक #वधयक #बलघर #क #दय #हमर #मटट #हमर #वयकत #क #हथ #स #बन #ह #जलए #Betul #News
Source link