0

दीवाली के चलते बड़वानी में रूट डायवर्जन लागू: 3 नवंबर तक प्रमुख बाजारों में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित – Barwani News

दीवाली को लेकर बड़वानी के प्रमुख बाजारों में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी

यदि आप बड़वानी में घूमने का मन बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि चार पहिया वाहन के साथ यात्रा करना आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है। दरअसल, आज 29 अक्टूबर से दीवाली के चलते रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख बाजारों में वाहनों का प्रव

.

बाजारों में भीड़ के कारण यातायात में बदलाव

दीवाली के अवसर पर प्रमुख बाजार सजाए जाते हैं, जहां भारी भीड़ उमड़ती है और परिवार खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इस भीड़ के कारण बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगानी पड़ती है। इस बार प्रशासन ने व्यवस्था को और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए कुछ नए रूट शामिल किए हैं।

आज धनतेरस, 29 अक्टूबर से यह रूट डायवर्जन सुबह सात बजे से लागू कर दिया गया है, जो 3 नवंबर की रात तक चलेगा। इन छह दिनों के दौरान सुबह सात बजे से रात तक चिह्नित रूटों पर वाहन नहीं चलेंगे। पूरे शहरी क्षेत्र में 24 घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

बड़े वाहनों की नो एंट्री पर पांच पॉइंट पर तैनात रहेंगे जवान

दीपावली त्यौहार की शुरुआत आज से हो चुकी है। इसके चलते शहर के मुख्य रणजीत चौक और झंडा चौक पर छोटी दुकानें सजने लगी हैं, जिससे यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। बार-बार जाम और वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस समस्या को हल करने के लिए यातायात पुलिस ने इन चौराहों पर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है, ताकि इन चौराहों पर बड़े वाहनों का आवागमन न हो सके और लोगों को खरीदारी के दौरान जाम का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही पांच से अधिक स्थानों पर पॉइंट बनाकर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे।

टू-व्हीलर वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करने के निर्देश

यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल ने बताया कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर जवानों को तैनात किया गया है। ताकि जाम और भीड़ की स्थिति को रोका जा सके। बड़े वाहनों का त्योहारों तक इन मार्गों पर आना बंद कर दिया गया है।

इसके लिए शहर का कचहरी रोड, जैन मंदिर मार्ग, एमजी रोड सहित अन्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा लोगों को भी टू-व्हीलर वाहनों को सड़क के किनारे व्यवस्थित खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य मार्ग पर भी वाहनों की व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

टू-व्हीलर पार्किंग व्यवस्थित करने की हिदायत

धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि का पूजन-अर्चन होगा

आज मंगलवार धनतेरस के मौके पर भगवान धन्वंतरि का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके अलावा, शुभ मुहूर्त में लोग वाहन, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और आभूषण की खरीदारी करेंगे। कई लोगों ने पहले से ही बुकिंग कर दी है। दुकानदारों द्वारा भी दुकानों के बाहर टेंट और बैठने की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

इनका कहना है

बड़वानी के एसडीओपी दिनेश चौहान ने बताया कि आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, जो अब प्रभावी है। इसे सख्ती से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस को भी तैनात किया गया है।

रूट डायवर्जन की मुख्य बातें

  • झंडा चौक से रणजीत चौक और मेन बाजार तक फोर व्हीलर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • कचहरी रोड से भी चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद किया गया है।
  • एमजी रोड से डाया भाई के मकान तक फोर व्हीलर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • सिर्फ टू-व्हीलर वाहन ही प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन इन्हें व्यवस्थित पार्किंग में खड़ा करना अनिवार्य होगा।
  • यातायात पुलिस ने झंडा चौक, रणजीत चौक, कचहरी रोड, एमजी रोड और पाला बाजार को मुख्य पॉइंट्स के रूप में चुना है, जहां हर पॉइंट पर पांच-पांच जवान तैनात किए गए हैं।
शहरी क्षेत्र में 24 घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री

शहरी क्षेत्र में 24 घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री

#दवल #क #चलत #बडवन #म #रट #डयवरजन #लग #नवबर #तक #परमख #बजर #म #चर #पहय #वहन #क #परवश #परतबधत #Barwani #News
#दवल #क #चलत #बडवन #म #रट #डयवरजन #लग #नवबर #तक #परमख #बजर #म #चर #पहय #वहन #क #परवश #परतबधत #Barwani #News

Source link