0

देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍ड़ेंगे:सीएम: कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअली भूमिपूजन – Dewas News

देवास में 9 करोड़ 45 लाख की लागत से कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 400 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनने जा रहा है जिसका रविवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वर्चुअली भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता अग्रवाल, सभा

.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देवास में दो देवियों का वास है। देवास पर माताजी की कृपा है। कुमार गंधर्व ने नक्षत्र की तरह आभा बनाई है और देवास का गौरव बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि देवास-इंदौर-उज्जैन-धार को मिलकर महानगर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सबसे ज्‍यादा लाभ देवास को होगा। देवास के विकास के लिए देवास के चारों ओर फोर लाइन सड़कें बनाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार को याद करते हुए कहा कि उनकी जन्म जयंती पर देवास के खिलाडियों को इतनी बड़ी सौगात मिल रही है। स्‍वर्गीय तुकोजीराव पवार ने देवास के विकास के लिए बहुत से कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार की एथलेटिक्स ट्रेक के दोनों और पवेलियन की मांग पर कलेक्‍टर को सीएसआर फंड से पवेलियन कार्य करने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा की देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छो‍ड़ी जाएगी और भी कुछ आवश्‍यकता होगी तो प्रदेश सरकार उसको पूर्ण करेगी।

देवास विधायक ने बताया कि यहां पर लगभग 10 करोड़ की लागत से विकास कार्य स्वीकृत हुए है। 9 करोड़ 45 लाख से ट्रेक बनेगा साथ ही 26 लाख रुपए का ओपन जिम मिला है। उसको लेकर यहां पर भूमि पूजन किया गया है यह देवास को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री जी को देवास की तरफ से में धन्यवाद देती हूं।

#दवस #क #वकस #क #लए #कई #कसर #नह #छड़गसएम #कशभऊ #ठकर #सटडयम #क #सथटक #एथलटकस #टरक #क #मखयमतर #न #कय #वरचअल #भमपजन #Dewas #News
#दवस #क #वकस #क #लए #कई #कसर #नह #छड़गसएम #कशभऊ #ठकर #सटडयम #क #सथटक #एथलटकस #टरक #क #मखयमतर #न #कय #वरचअल #भमपजन #Dewas #News

Source link