0

देवास में तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला ड्राइवर अमजद गिरफ्तार

देवास में एक तलाकशुदा महिला के साथ ड्राइवर अमजद ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। महिला ने जब शादी की बात की, तो अमजद ने पहले टालमटोल किया और बाद में इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 03 Jan 2025 02:14:23 PM (IST)

Updated Date: Fri, 03 Jan 2025 03:00:10 PM (IST)

महिला जब भी ड्राइवर से शादी करने को कहती तो वो बात को टाल जाता था। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म।
  2. देवास पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
  3. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला।

नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। देवास शहर के बाहरी क्षेत्र न्यू देवास में रहने वाली तलाकशुदा हिंदू महिला को शादी का झांसा देकर मुस्लिम ड्राइवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने शादी करने का बोला तो वो टालमटोल करता रहा, बाद में इनकार कर दिया।

इसके बाद महिला ने बैंक नोट प्रेस थाने में आरोपित के विरुद्ध शिकायत की, पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक नोट प्रेस पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित अमजद उर्फ छोटू जागीरदार निवासी खारी बावड़ी क्षेत्र देवास की जान-पहचान न्यू देवास क्षेत्र में रहने वाली महिला से सब्जी मंडी में हुई थी।

सब्जी लेकर मंडी आता था ड्राइवर

यहां आरोपित वाहन में सब्जियां लादकर आता रहता था। इसके बाद अमजद को पता चला कि महिला को उसका पति कई साल पहले छोड़ चुका है, तो उसने महिला को शादी का झांसा दिया और मार्च 2024 से लेकर दिसंबर तक उसका कई बार शारीरिक शोषण किया।

naidunia_image

शादी की बात पर टाइमटोल करता रहा

महिला ने शादी की बात की तो पहले तो अमजद टालमटोल करता रहा, बाद में उसने इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया आरोपित पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

बयान के लिए बुलवाया नाहर दरवाजा थाना टीआई को

शहर के बैंक नोट प्रेस थाने में वर्तमान में कोई भी महिला एसआई नहीं है। ऐसे में इस मामले में पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने के बाद शहर के नाहर दरवाजा थाने से टीआई मंजू यादव को सूचना दी गई। उन्होंने पीड़िता के बयान लिए, उसके आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-driver-arrested-for-raping-divorced-woman-in-dewas-8374725
#दवस #म #तलकशद #महल #क #शद #क #झस #दकर #दषकरम #करन #वल #डरइवर #अमजद #गरफतर