देवास में शुक्रवार को सिख धर्म के पहले संस्थापक गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारा पर सुबह से विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहे। दोपहर में लंगर का आयोजन भी हुआ। जिसमें सर्व समाज के लोगों ने प
.
इस दौरान बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, कीर्तन दिवान सजाया गया। आज रात को भी कीर्तन दिवान सजेगा। पर्व को लेकर सिख समाज ने विशेष तैयारियां की है। गुरुद्वारे पर भी आकर्षक साज सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही है। सिख समाज के सदस्यों ने बताया कि आज आतिशबाजी के साथ रात में गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
विधायक-कलेक्टर और एसपी ने ग्रहण की प्रसादी
प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में विधायक गायत्री राजे पंवार, कलेक्टर ऋषव गुप्ता और एसपी पुनीत गेहलोद सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर लंगर में प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि आज 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समाज के बीच आकर गुरुद्वारा में हमने अपना शीश नमन किया और सभी को बधाई दी। इस दौरान लंगर प्रसादी भी ग्रहण की।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fguru-nanak-devs-prakash-parv-celebrated-with-great-pomp-in-dewas-133964036.html
#दवस #म #धमधम #स #मनय #गरननक #दव #क #परकश #परव #गरदवर #म #हए #धरमक #आयजन #वधयककलकटर #और #एसप #न #गरहण #क #परसद #Dewas #News